देहरादून में यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए एसएसपी देहरादून अजय सिंह की मॉनिटरिंग में हाईटेक ड्रोन के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने और सडकों पर अवैध अतिक्रमण कर ट्रैफिक संचालन को बाधित करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है.जनहित के मध्यनजर इस व्यवस्था को लागू करने के प्रयास में ट्रैफिक और अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध बीते 15 दिसम्बर 2023 से आपरेशन फ्लाइंग हॉक प्रारम्भ किया गया था..इसी कार्यवाही के अन्तर्गत ऐसा कृत्य करने वालों के विरूद्ध आपरेशन फ्लाइंग हॉक के अन्तर्गत 15-21-23 से अब तक ड्रोन की सहायता से की गई कार्यवाही का विवरण इस प्रकार है..
यातायात के सुचारू संचालन में बाधा उत्पन्न करने के सम्बन्ध में दी सूचनाओं की संख्या:-2118
अतिक्रमण के सम्बन्ध कें ड्रोन द्वारा प्रदान की गई सूचनाओं की संख्या:-540
ड्रोन द्वारा यातायात नियमां का उल्लंघन करने के सम्बन्ध में किये गये चालानों की संख्या:- 1221
देहरादून एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक ड्रोन द्वारा ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वालों व अतिक्रमण के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही का लोगों पर दिखने लगा है असर, विदाउट हेलमेट ,ट्रिपल राइडिंग, स्टॉप लाइन, नो पार्किंग वायलेशन , व अस्थायी अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई से यातायात व्यवस्था में आ रहा सुधार:SSP दून