देहरादून:कार चालक द्वारा पिस्टल दिखाकर आमजन को डरा धमका-गालीगलोच करने के वायरल वीडियो का SSP देहरादून ने लिया तत्काल संज्ञान… SSP के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार…

स्ट्रीट क्राइम की गुंडागर्दी पर लगेगी लगाम..
पहले मोबाइल छीनने वालों पर लगी, अब ऐसे लोगों पर तत्काल कार्यवाही: एसएसपी दून

देहरादून: आज 26 जनवरी 2024 को थाना कैंट क्षेत्र में एक राह चलते व्यक्ति द्वारा एक कार  चालक का वीडियो बनाया गया..वीडियो में एक कार चालक द्वारा असलाह दिखाकर गाली गलौज करते हुए धमकाया जा रहा है.. उक्त वीडियो एसएसपी देहरादून के संज्ञान में आने पर एसएसपी द्वारा तत्काल थाना प्रभारी कैंट को उक्त कार चालक के विरुद्ध  कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए, एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार उक्त कार चालक की तलाश की गई तो उक्त वाहन चालक व्यक्ति विवेक अग्रवाल पुत्र विजय अग्रवाल निवासी 245 /2 राजेंद्र नगर गली नंबर 6 देहरादून का होना पाया गया तत्काल  पूरे प्रकरण की जानकारी करते हुए विवेक अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई व आसपास जानकारी की गई तो  अंकुर कुमार निवासी जीएमएस रोड बल्लीवाला द्वारा द्वारा अवगत कराया गया कि विवेक अग्रवाल द्वारा उसको मारने की नीयत से उससे रोककर अपने लाइसेंसी गन से उस पर फायर किया गया..वही इसके अतिरिक्त डरा धमकाकर गया गुंडागर्दी की गई..ऐसे में एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार  तत्काल अभियुक्त विवेक अग्रवाल के खिलाफ धारा 341 /307/ 506 आईपीसी व 30 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर उसको गिरफ्तार किया गया है..

यह भी पढ़ें 👉  (IMA) अंतिम पग पार कर भारतीयसेना को मिले 319 सैन्यअधिकारी, उत्तराखंड ने सेना को दिए 43जांबाज अफसर, सादगी के साथ संपन्न हुई पासिंग आउट परेड, राष्ट्रपति ने ली सलामी..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें