देहरादून: ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ़ उत्तराखंड STF का शिकंजा जारी..लाखों की स्मैक के साथ रेलवे स्टेशन से महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार..पकड़ी गई महिला पटेलनगर स्थित नामी हॉस्पिटल की नर्स: STF

देहरादून: ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत उत्तराखंड STF(स्पेशल टास्क फोर्स) के नेतृत्व में ANTF का ड्रग्स माफियाओं में खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी हैं..इसी क्रम में सोमवार देहरादून के रेलवे स्टेशन के समीप से एक महिला ड्रग्स तस्कर को ANTF टीम ने GRP पुलिस की मद्दत से स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.पकड़ी गई महिला तस्कर के कब्जे से 96 ग्राम कीमती स्मैक बरामद की गई है,जिसकी कीमत लाखों में आंकी गई है..एसटीएफ के अनुसार गिरफ्त में आयी महिला ड्रग्स तस्कर देहरादून के पटेलनगर स्थित महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में नर्स  इंटर्नशिप में काम कर रही थी..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: रिलायंस डकैती कांड में 02 लाख का इनामी मुख्य अभियुक्त प्रिंस बिहार से गिरफ्तार… ट्रांजिट रिमांड पर अभियुक्त को देहरादून लाया जा रहा हैं.. चौतरफा दबाव बना दून SSP की मॉनिटरिंग में बाहरी राज्यों में दबिश जारी…

बरेली से ड्रग्स लाकर उत्तरकाशी कॉलेज-स्कूलों में सप्लाई..

STF के अनुसार देहरादून रेलवे स्टेशन से स्मैक के साथ गिरफ्तार की गई महिला तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक बरेली से लेकर देहरादून आई थी.जिसको वह उत्तरकाशी में सप्लाई करती थी.इसके अलावा वह आस पास के स्कूल कॉलेजों में भी अपने पैडलरो के माध्यम से नशा को बिक्री करवाती थी…एसटीएफ एसएसपी  आयुष अग्रवाल के अनुसार महिला स्व पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है,जिन पर जल्द ही प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी..

यह भी पढ़ें 👉   "ड्रग्स फ़्री देवभूमि 2025" विज़न के तहत दून पुलिस का चौपाल आयोजन शुरू..नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट भी खोली जाएगी: SSP

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें