देहरादून: स्ट्रीट क्राइम की घटना का 12 घंटे के अंदर दून पुलिस ने किया खुलासा.. घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त को धरदबोचा..लूट का सामान भी बरामद..

अभियुक्त के कब्जे से घटना में लूटे गए मोबाइल फोन को किया बरामद..

देहरादून: कोतवाली डालनवाला पुलिस के अनुसार आज 12 दिसम्बर 2023 को वादिनी मोनिका नेगी पुत्री सतबीर सिंह नेगी निवासी- 167 DL रोड,मेन चौक,डालनवाला,देहरादून ने थाना डालनवाला पर आकर प्रार्थना पत्र बाबत अज्ञात व्यक्ति द्वारा सामने से आकर वादिनी के दाहिने हाथ में रखे मोबाइल फोन को छीनकर भाग जाने के संबंध में दिया गया..तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला में तत्काल धारा 392 IPC पंजीकृत किया गया.. उक्त घटना के अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया.. गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व देहरादून नगर क्षेत्र के आसपास के CCTV कैमरे चैक किये गये..इसके साथ ही जांच के घेरे में आये संदिग्धों से पूछताछ की गयी..  पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयासों के फलस्वरूप लूट की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सुभाष उर्फ पवन उर्फ सुद्दी पुत्र पप्पू निवासी- 114 ओल्ड डालनवाला उम्र 31 वर्ष को पुलिस द्वारा छीने गए मोबाइल फोन के साथ परेड ग्राउण्ड के अन्दर से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  महापंचायत से पहले पुरोला में धारा 144 लागू,कानून तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही:मुख्यालय..

गिरफ्तार अभियुक्त 

सुभाष उर्फ पवन उर्फ सुद्दी  पुत्र पप्पू निवासी- 114 ओल्ड डालनवाला, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून, उम्र 31 वर्ष ..

  बरामदगी का विवरण..

यह भी पढ़ें 👉  विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगार युवकों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी मामलें में DGP अशोक कुमार का सख्त रुख़..तत्काल मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई के ADG को निर्देश..

1-  एक मोबाइल फोन Samsung Galaxy J7 कम्पनी रंग गोल्डन ..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें