दो हफ़्ते पहले नोटिस जारी होने के बावजूद कोई अमल न होने पर,प्रशासन ने तय समय पूरा होते ध्वस्त किया..
देहरादून/नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल के पीरुमदारा इलाके में काशीपुर रामनगर हाइवे के समीप एक राइस मिल के बाहर बनी एक अवैध मजार को मंगलवार सुबह जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया..बताया जा रहा हैं कि अतिक्रमण कर बनाई गई ये अवैध मजार नेशनल हाईवे (NH)के चौड़ीकरण में बाधक हो रही थी.ऐसे में दो हफ्ते पहले इसे हटाने के लिए प्रशासन द्वारा नोटिस जारी किया गया था.लेकिन इस नोटिस पर किसी पक्ष द्वारा कोई अमल नहीं किया गया.इसको देखते हुए नोटिस का समय अवधि पूरी होने पर डीएम नैनीताल के निर्देश पर इस मज़ार को NH अभियंताओं द्वारा JCB मशीन से हटा दिया..ध्वस्तीकरण की कारवाई के दौरान NH के अभियंता,एसडीएम रामनगर,तहसीलदार,कोतवाल रामनगर और भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर तैनात रही…