ध्वस्तीकरण: काशीपुर में मंदिर भूमि पर अवैध रूप से निर्मित संरचना को नोटिस के बाद ध्वस्त किया गया.. 

उधम सिंह नगर : काशीपुर तहसील के भूमि अभिलेखों में दर्ज मंदिर वाले स्थान पर कब्जा कर अवैध रूप से निर्मित संरचना को जिला प्रशासन ने आज शुक्रवार (12 सितंबर 2025)को तड़के ही ध्वस्त कर दिया.प्रशासन के अनुसार उक्त अवैध रूप से निर्मित धार्मिक संरचना को लेकर पहले नोटिस जारी किया गया था.लेकीन इस कोई जवाब नहीं आया.जिसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.

जिला प्रशासन के अनुसार काशीपुर तहसील क्षेत्र में ग्राम कचनाल गुसाईं में बनी अवैध मजार के संचालक को 27 अगस्त 2025 को प्रशासन ने एक शिकायत के आधार पर नोटिस जारी कर भूमि और निर्माण संबंधी दस्तावेज दिखाने के लिए नोटिस जारी किया था.लेकिन 15 दिनों की अवधि  पूर्ण होने के बावजूद संचालक ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया.इसके उपरांत प्रशासन ने कई बार मौके पर जाकर स्थिति का जायजा भी लिया,लेकिन  कोई भी इस बारे में चर्चा करने के  लिए नहीं मिला.

यह भी पढ़ें 👉  शानदार: गढ़वाली में गजब कर गये मोदी जी. देखिये वीडियो, जो बटोर रहा सुर्खियां....video

काशीपुर के पुराने लोगों की शिकायत थी कि पहले यहां ग्राम देवता का मंदिर हुआ करता था, जिसमें किसी ने बाद में अवैध संरचना का रूप दे दिया.

यह भी पढ़ें 👉  “PRIDE OF DOON AWARD" से नवाज़े गए देहरादून SSP-अजय सिंह…कानून व्यवस्था बेहतर करने एवं पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग को सम्मान…

मेयर दीपक बाली ने भी इस विषय का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से वार्ता की थी और जनभावनाओं से अवगत कराया था.इसी क्रम में आज तड़के भारी फोर्स के साथ प्रशासन ने उक्त धार्मिक संरचना को एसडीएम अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में ध्वस्त कर दिया गया. प्रशासन ने बुल्डोजर के साथ की गई इस कारवाई के बाद उक्त मलबा सम्मान पूर्वक हटा दिया गया..

अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने बताया कि अवैध रूप से निर्मित उक्त संरचना को विधि सम्मत रूप से हटा दिया गया है. इसमें किसी के द्वारा विरोध सामने नहीं आया..गौरतलब है कि उक्त संरचना अवैध रूप से मंदिर भूमि पर बनाई हुई थी,जिसका ब्यौरा राजस्व दस्तावेजों/अभिलेखों में भी दर्ज रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी..अब इन 09 पुलिस अधिकारियों के तबादले…

बता दें कि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार अब तक ऐसी 553 अवैध संरचनाओं को ध्वस्त कर चुकी है. साथ ही करीब 9 हजार एकड़ सरकारी भूमि भी अवैध कब्जेदारों से मुक्त करवा चुकी है.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें