आफत: चमोली में पहाड़ टूटने का सिलसिला लगातार जारी। पहले टंगड़ी गांव के पास और अब पाणा ईराणी के पास टुटते पहाड़ की लाइव वीडियो…

उत्तराखंड के चमोली में पहाड़ों का टूटना लगातार जारी है ।ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों की भी मुश्किलें बढ़ रही हैं ।जाता मानसून पहाड़ों को इस तरीके से झकझोर रहा है मानो वो पहाड़ नहीं मात्र तिनका हो । ऐसे में कल एक बार टंगड़ी गांव के पास पूरा का पूरा पहाड़ भरभरा कर सड़क पर आ गिरा। और वही आज पाणा ईराणी क्षेत्र में पहाड़ टूटने का वीडियो सामने आया ।ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों की भी मुश्किलें बढ़ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  क्राइम: फर्जी IPS बन पुलिस पर रौब दिखाने वाला युवक गिरफ्तार , फ्री में रहने, खाने, की कर रहा था डिमांड. पहुच गया सलाखों के पीछे..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें