हरिद्वार-ऋषिकेश को पवित्र सनातन तीर्थ नगरी बनाए जाने की चर्चा तेज..श्री गंगा सभा अध्यक्ष के बयान- संत समाज भी सहमत..मुख्यमंत्री धामी ने कहा दोनों गंगा नगरी की पवित्रता रहेगी बरकरार…


देहरादून/हरिद्वार : श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा है कि कुंभ से पहले हरिद्वार ऋषिकेश कुंभ क्षेत्र में गंगा घाटों पर गैर सनातनी लोगों के प्रवेश पर सरकार प्रतिबंध लगाए। श्री गौतम ने अपने बयान में तीर्थ गंगा हरिद्वार के नगर पालिका/ निगम के बायलॉज का हवाला दिया है.उन्होंने कहा है कि पालिका बायलॉज के अनुसार करीब सौ साल पहले से ये नियम हर की पौड़ी और आसपास के स्नान घाटों पर लागू है कि यहां गैर हिंदुओं के प्रवेश पर पाबंदी है। इस बायलॉज के विस्तार करके इसे 105 गंगा घाटों पर लागू किया जाना चाहिए ताकि यहां गंगा की स्वच्छता, आस्था, श्रद्धा बनी रहे।
श्री गौतम का तर्क था कि जब बायलॉज बना तब हरिद्वार क्षेत्र बहुत छोटा था अब कुंभ क्षेत्र वृहद हो चुका है इसलिए ये सनातन परंपरागत नियम भी गंगा के आसपास क्षेत्र में लागू किया जाना चाहिए और ये सनातनियों की जन भावना है। हरिद्वार में हिंदू रक्षक कहे जाने वाले अखाड़े है मठ है आश्रम है धर्मशालाएं है जहां केवल हिन्दुओं का ही प्रवेश हो सकता है.हालांकि श्री गौतम के इस बयान ने देश भर में चर्चा छेड़ दी है कि क्या ये पाबन्दी केवल कुंभ के दौरान रहेगी अथवा उसके बाद भी रहेगी?
इस पर श्री गौतम का कहना है कि ये केवल कुंभ के लिए नहीं बल्कि हमेशा के लिए हमने मांग की है क्योंकि ये गंगा, सनातन के साथ सबकी आस्था जुड़ी हुई है.उन्होंने कहा कि गंगा के दोनों तरफ ही मठ,अखाड़े, आश्रम है जोकि सनातन रक्षक माने जाते है।
गंगा घाटों पर गैर हिंदू प्रवेश पर पाबंदी को लेकर संत समाज में भी स्वर उठने लगे है। धीरे धीरे संत समाज भी इस पर अपने बयान देने लगे है।
पीठाधीश्वर प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी रुपेंद्र प्रकाश जी महाराज ने भी कहा है कि गंगा, सनातन, की पवित्रता बनाए रखने के लिए नगर निगम , धामी सरकार जो भी कदम उठाएगी उसका हम समर्थन करते है क्योंकि ये करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का सवाल है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सेवक संवाद के तहत मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के विकासकर्ताओं के साथ सीएम ने किया संवाद..

क्या कहते है मुख्यमंत्री धामी
उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी एक सवाल के जवाब में कहा है कि उनकी सरकार हरिद्वार ऋषिकेश को सनातन पवित्रता बनाए रखने के लिए काम करेगी और इन्हें धार्मिक पवित्र नगरी घोषित किए जाने पर विचार करेगी..

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सिलक्यारा टनल हुई ब्रेकथ्रू..853 करोड़ लागत की इस परियोजना से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के बीच की दूरी 26 किमी होगी कम..सिलक्यारा टनल का नाम बाबा बौखनाग के नाम पर..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें