
SSP देहरादून की अपील :आम जनता से अपील मकान किराये पर देने से पहले कर ले पूरी जानकारी, आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर सत्यापन जरूर कराये..
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा मकान किराये पर लेने के 05 दिन में ही घटना को दिया था अंजाम..
देहरादून : थाना प्रेम नगर क्षेत्र में मकान मालिक के घर पर कीमती आभूषण चोरी करने वाले किरायेदार दंपति (पति-पत्नी)को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दंपति के कब्जे से चोरी किए गए 8 लाख रूपये से अधिक कीमत के जेवरात बरामद किए गए हैं.. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिला-पुरुष मूल रूप से रुद्रप्रयाग के रहने वाले हैं,जिन्होंने प्रेमनगर में किराये का कमरा लेने के 5 दिन के उपरांत ही मकान मालिक के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. दोनों ही दंपति को प्रेम नगर पुलिस ने धूलकोट इलाके से गिरफ्तार किया है..


थाना प्रेमनगर प्रभारी कुंदन राम के अनुसार पर वादिनी (शिकयतकर्ता) गीता देवी पत्नी सतेन्द्र सिंह निवासी सुद्धोवाला थाना प्रेमनगर द्वारा थाना में आकर एक प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके किराएदार दंपतियों द्वारा उनके मकान सुद्धोवाला झाझरा से उनके आभूषण चोरी कर लिये है..उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना प्रेमनगर पर तत्काल धारा 305/317(2) बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया..
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर पर गठित पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए, जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के संबंध में सुरागरसी-पतारसी करते हुए जानकारी एकत्रित की गई तो पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि किरायेदार दंपत्ति रुद्रप्रयाग जनपद के रहने वाले है.और घटना के पश्चात से ही अपनी गिरफ्तारी के डर से इधर उधर छिपते फिर रहे है। पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 08-01-2026 को अभियुक्त दंपत्ति नीरज लाल व अंजली देवी को मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहा से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी की लगभग 08 लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी बरामद की गई.
गिरफ्तार दंपति
1- नीरज लाल पुत्र श्री जगदीश लाल निवासी ग्राम महड मल्ला कांडई थाना व जनपद रुद्रप्रयाग, उम्र 26 वर्ष
2- अंजली देवी पत्नी नीरज लाल निवासी निवासी ग्राम महाड मल्ला कांडई, थाना रुद्रप्रयाग, उम्र 23 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
1- घटना में चोरी की गई लगभग 08 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी









