
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग बालिका सकुशल बरामद…..बाल व महिला अपराध रोकथाम को लेकर दून पुलिस बेहद संवेदनशील: SSP दून
देहरादून: सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर 14 साल की छात्रा का बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने वाले युवक को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार..अभियुक्त के क़ब्जे से नाबालिग बालिका को पुलिस ने सकुशल बरामद किया..23 वर्षीय गिरफ्तार अभियुक्त- प्रकाश जैन उर्फ काकू पुत्र शरद जैन,जनपद हरिद्वार के अमृत गंगा अपार्टमेंट भूपतवाला का रहने वाला हैं..दर्ज मुक़दमें के अनुसार अभियुक्त को अपहरण व पोक्सो एक्ट अपराध में गिरफ्तार किया गया..एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि बाल व महिला अपराध को लेकर दून पुलिस बेहद संवेदनशील हैं.महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हम कटिबद्ध हैं..

थाना रायपुर पुलिस के अनुसार 10 सितंबर 2025 को वादिनी (शिकायतकर्ता) निवासी कंडोली, रायपुर द्वारा थाने पर एक लिखित प्रार्थना दिया कि उनकी नाबालिग पुत्री (उम्र 14 वर्ष) घर से बिना बताये कही चली गई है. प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर अन्तर्गत धारा 137(2) का अभियोग पंजीकृत किया गया..नाबालिग की सकुशल बरामदगी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये. निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से आवश्यक जानकारिंया एकत्रित की गई.साथ ही सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया.इसके साथ ही नाबालिग बालिका के सोशल मीडिया एकाउंट की जांच के दौरान पुलिस टीम को नाबालिग के इन्स्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती और उसी युवक के साथ रायपुर क्षेत्र में दिखाई देने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई.बस इसी लीड के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल पुलिसिंग के माध्यम से उक्त युवक के विषय में जानकारी एकत्रित करते हुए लाडपुर तिराहे के पास से अभियुक्त प्रकाश जैन उर्फ काकू पुत्र शरद जैन को अपहरण व पोक्सो के अपराध में गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के कब्जे से नाबालिग बालिका (उम्र 14 वर्ष) को सकुशल बरामद किया गया..
गिरफ्तार अभियुक्त:-
प्रकाश जैन उर्फ काकू पुत्र शरद जैन निवासी अमृत गंगा अपार्टमेंट भूपतवाला हरिद्वार जनपद हरिद्वार उम्र- 23 वर्ष