शिकंजा: प्रापर्टी डीलर की हत्या में फरार चल रहे दूसरे अभियुक्त को दून पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार..वारदात के बाद फरार होकर अपने मूल निवास झज्जर छिपा था..

पूर्व में घटना में शामिल अभियुक्त के साथी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल..

देहरादून: थाना पटेलनगर क्षेत्र के यमुनोत्री विहार (चंद्रबनी) में 30 नवंबर 2024 को हुई प्रापर्टी डीलर मंजेश की हत्या में फरार चल रहे अभियुक्त अर्जुन को भी पुलिस टीम द्वारा हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार किया गया हैं.अभियुक्त को देहरादून लाकर उससे घटना के सम्बंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं. वही इससे पहले इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सचिन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है..

यह भी पढ़ें 👉  सावधान: अगले 24 घंटे भारी बारिश पूर्वानुमान के चलते नदी-नाले किनारें व पिकनिक स्पॉट वालों से SSP देहरादून की अपील..अलर्ट रहें..त्वरित सहायता के लिए डायल करें-112..पेट्रोलिंग कर लाउडस्पीकर से दून पुलिस ने किया लोगों को जागरूक..

बता दें की प्रॉपर्टी डीलर मंजेश के बैंक बैलेंस रुपयों को हड़पनें के लिए उसके दो साथियों सचिन और अर्जुन द्वारा 30 नवंबर 2024 की रात को गला घोट कर हत्या कर दी गई थी..

यह भी पढ़ें 👉  हत्या/डकैती मामलें में बीते 12 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस ने जालंधर से किया गिरफ्तार..अवैध संबंधों के चलते अभियुक्त सहित 05 लोगों ने की थी मसूरी रोड़ पर निर्मम हत्या..अपराधी इस बात को समझ लें कि अपराध कर किसी भी राज्य में छुपे हो,लेकिन सबका जेल जाना तय है :-SSP देहरादून

 गिरफ्तार अभियुक्त ..

अर्जुन पुत्र बलवान निवासी ग्राम – बिजोली, सोनीपत हरियाणा..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें