पूर्व में घटना में शामिल अभियुक्त के साथी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल..
देहरादून: थाना पटेलनगर क्षेत्र के यमुनोत्री विहार (चंद्रबनी) में 30 नवंबर 2024 को हुई प्रापर्टी डीलर मंजेश की हत्या में फरार चल रहे अभियुक्त अर्जुन को भी पुलिस टीम द्वारा हरियाणा के झज्जर से गिरफ्तार किया गया हैं.अभियुक्त को देहरादून लाकर उससे घटना के सम्बंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं. वही इससे पहले इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सचिन को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है..
बता दें की प्रॉपर्टी डीलर मंजेश के बैंक बैलेंस रुपयों को हड़पनें के लिए उसके दो साथियों सचिन और अर्जुन द्वारा 30 नवंबर 2024 की रात को गला घोट कर हत्या कर दी गई थी..
गिरफ्तार अभियुक्त ..
अर्जुन पुत्र बलवान निवासी ग्राम – बिजोली, सोनीपत हरियाणा..