नेक काम: बिछड़ों को अपनों से मिलाकर दून पुलिस ने मायूस चेहरों पर बिखेरी मुस्कान…चकराता से गुमशुदा हुए बालक को आंध्र प्रदेश से सकुशल बरामद कर परिजनों को किया सुपुर्द.

बालक को सकुशल अपने पास पाकर परिजनों ने नम आँखों से जताया दून पुलिस का आभार..

AHTU/ऑपरेशन स्माइल..

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश को लेकर बीते 15 अक्टूबर 2024 से दो माह का ऑपरेशन स्माईल अभियान चलाया जा रहा है.इसी क्रम में एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद की ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदओं की तलाश कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने के लिए निर्देशित किया गया..उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद की ऑपरेशन स्माईल टीम को सूचना प्राप्त हुयी कि एक बालक अनंत सजवान पुत्र परम सिंह सजवान निवासी गोठार गांव, देहरादून जो बिना बताये घर से कहीं चला गया है.इस सम्बन्ध में दिनांक 25.11.2024 को थाना चकराता पर मु0अ0सं0-18/2024, धारा 137(2) BNS पंजीकृत किया गया.बालक गुमशुदगी की सूचना पर जनपद की ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीमावर्ती राज्यों/जनपदों में खोजबीन की गयी.साथ ही बालक के सम्बन्ध में सुरागरसी पतारसी करते जानकारियां एकत्रित की गयी, जिससे बालक की खोजबीन के दौरान ठोस सार्थक प्रयासों एंव सर्विलान्स की मदद से गुमशुदा बालक अनंत के आंध्र प्रदेश में होने की सूचना प्राप्त हुयी.ऐसे में  ऑपरेशन स्माईल टीम द्वारा बालक को दिनांक 26 नवम्बर 2024 को पंजाबी ढाबा, पंच लिंगाला, थाना करनूल तालुका, आंध्र प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया.इसके बाद बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया. बालक के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा पुलिस की त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुये दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF का शिकंजा: निवेश के नाम पर रक़म दुगनी करने का झांसा देकर करोडों की ठगी करने वाले कोऑपरेटिव सोसायटी का डायरेक्टर लखनऊ से गिरफ्तार...18 मुकदमों में 02 वर्ष से फ़रार चल रहा था इनामी डायरेक्टर...पूरे उत्तर भारत में ठगी का जाल..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें