शिकंजा: नशा तस्करों पर दून पुलिस का एक्शन जारी..सैकड़ों प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों के साथ मेडिकल स्टोर संचालक सहित 03 तस्करों को सेलाकुई पुलिस ने दबोचा..

गिरफ्त में आये तस्करों में एक अभियुक्त नामी शिक्षण संस्थान का अध्यनरत छात्र.. मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित कैप्सूलों को खरीद कर भारी मुनाफ़े में छात्रों और मजदूरों को सप्लाई..

देहरादून: नशा तस्करों के खिलाफ दून पुलिस की कार्रवाई बदस्तूर जारी है.इसी क्रम में सेलाकुई पुलिस ने 530 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों के साथ मेडिकल स्टोर संचालक एवं एक छात्र सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है..पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया छात्र एक नामी शिक्षण संस्थान का अध्यनरत छात्र हैं.गिरफ्तार तस्करों में दो अभियुक्त पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं.सेलाकुई थानाध्यक्ष पी०डी०भट्ट के अनुसार जांच-पड़ताल में पता चला कि अपने निजी खर्चों और ऐशो आराम को पूरा करने के लिए छात्र और उसका साथी एक मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों को लेकर भारी मुनाफे में शिक्षण संस्थानों के छात्रों और फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को नशा सप्लाई करते थे.

यह भी पढ़ें 👉  भ्रष्टाचार: दवा टेंडर दिलाने के नाम करोड़ों की धोखाधड़ी मामलें में लिप्त CM का पूर्व निजी सचिव गिरफ्तार..सहयोगी सौरभ वत्स राजस्थान के मुक़दमें में गिरफ्तार….मुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्देश पर दून पुलिस कड़ी कार्यवाही जारी..

बता दें कि मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025″के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने अपने क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है.उक्त निर्देशों के अनुपालन में सेलाकुई पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 11 अगस्त 2025 को शादाब सिद्दीकी और  मोहम्मद मोहिद को कुल 480 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया.धरपकड़ के उपरांत अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर धारा 8/22/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस DGP ने गिनाई 2023 की उपलब्धियों के साथ 2024 की चुनौतियां…हमारा लक्ष्य देश के टॉप 05 स्टेट पुलिसिंग में उत्तराखंड पुलिस का नाम दर्ज हो: DGP

सेलाकुई थानाध्यक्ष पी०डी०भट्ट ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शादाब (छात्र) ने बताया गया कि वह पूरनपुर जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है,और देहरादून में एक प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान में बी.एम.आर.आई.टी.की पढ़ाई कर रहा है. वही मोहम्मद मोहिद ने भी बताया गया कि वह पुरनपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है,और सेलाकुई में मजदूरी करता है. दोनों सेलाकुई स्थित एक किराए के कमरें में रहते हैं.दोनों अपने खर्चों को पूरा करने के लिए जमनपुर स्थित में शान मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित कैप्सूल खरीद कर अन्य छात्रों और मजदूरों को अधिक दामों पर बेच देते हैं.पुलिस ने इस सम्बन्ध में मेडिकल स्टोर संचालक हम वसीम के विरूद्ध भी एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर  अभियुक्त वसीम को भी गिरफ्तार कर उसमें कब्जे से 50 प्रतिबन्धित कैप्सूल बरामद किये गये हैं.. 

यह भी पढ़ें 👉  31st सेलिब्रेशन के लिए जा रहे हो पहाड़ों की रानी मसूरी . तो जान लीजिए नया ट्रैफिक प्लान, ताकि ना हो कोई परेशानी…

 गिरफ्तार अभियुक्त :-

1-  शादाब सिद्दीकी पुत्र इकरार अली, निवासी कुरिया खुर्द पुरनपुर, पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष..

2- मोहम्मद मोहिद पुत्र अहमद, निवासी पूरनपुर जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, उम्र 26 वर्ष

3- वसीम पुत्र नजीर अहमद, निवासी सभा वाला, थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष.

बरामदगी:-

530 अवैध प्रतिबंधित कैप्सूल

वाहन संख्या-UK07T D4797

धरपकड़ पुलिस टीम-

1- उ0नि0 पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष सेलाकुई

2- व0उ0नि0 जितेंद्र कुमार, थाना सेलाकुई

3- हे0का0 धनवीर

4- का0 अश्वनी

5- का० आशिष शर्मा (एसओजी)

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें