
घायल बदमाश बोले अब नहीं करेंगें साहब.अब नहीं करेंगें..
मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाश, दून अस्पताल के बाहर फायरिंग घटना के मुख्य अभियुक्त:पुलिस..
देहरादून: बीते दिनों दून अस्पताल के बाहर फायरिंग कर फरार होने वाले बदमाशों की धरपकड़ की कार्रवाई में देर रात थाना डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई.इस कार्रवाई में दो बदमाशों को टपैर पर लगी.घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उपचार के लिए पहले नजदीकी सीएससी चिकित्सालय डोईवाला भेजा गया,जहां से फिर दोनों बदमाशों को जौलीग्रांट हॉस्पिटल रेफर कर लाया गया .बताया जा रहा हैं कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश लालतप्पड़ के जंगल मे भाग गया,जिसकी पुलिस तलाश कर रही हैं.उधर इस पूरी कार्रवाई की सूचना पर देर रात ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह एसपी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुँचे.इसके बाद एसएसपी घायल बदमाशों का निरीक्षण करने जौलीग्रांट हॉस्पिटल भी पहुँचे..पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में हिरासत में लिए गए ये वही बदमाश हैं जिनके द्वारा बीते दून अस्पताल के सामने उत्तरकाशी निवासी युवक पर गोलीबारी की थी. पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में घायल बदमाश- सोहल खान और शानू पुत्र नौशाद ही दून अस्पताल के सामने हुई फायरिंग के मुख्य अभियुक्त हैं.बदमाशों के विरुद्ध कोतवाली नगर देहरादून में हत्या का प्रयास करने का मुक़दमा दर्ज हैं.मुठभेड़ वाले स्थान से पुलिस टीम को बदमाशों से एक स्कूटी, दो तमंचे जिंदा राउंड औऱ खोखा राउंड बरामद हुए हैं..









पुलिस जानकारी के अनुसार बीती रात डोईवाला, लालतप्पड़ क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान पुलिस को संदिग्ध बदमाशों की जानकारी मिली.ऐसे में लालतप्पड़ पर बैरियर लगाकर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा चेकिंग पॉइंट पर ना रुककर पुलिस पर फायरिंग की.इसके बाद पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया.इसी दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.मुठभेड़ की सूचना पर देहात व शहर में सभी जगह पुलिस हाईअलर्ट किया गया..एसएसपी देहरादून तत्काल घटनास्थल के लिए अन्य अधिकारियों के साथ रवाना हुए.पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को पैर पर गोली लगी.जबकि एक बदमाश घने जंगल में फरार हो गया. ऐसे में फरार बदमाश की तलाश में जंगल में कांबिंग जारी हैं. उधर मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को तत्काल उपचार हेतु पहले नजदीकी सीएससी चिकित्सालय डोईवाला भेजा गया,जहां दोनों बदमाशों को जौलीग्रांट हॉस्पिटल लाया गया हैं..एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मुठभेड़ घटनास्थल का निरीक्षण किया,साथ ही जोलीग्रांट चिकित्सालय में जाकर अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली.वही फरार अभियुक्त की तलाश में चेकिंग/कांबिंग जारी एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं जोगीवाला चौकी पहुंचकर संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग का जायजा लिया..
मुठभेड़ घायल बदमाशों के नाम
- सोहेल खान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी EC रोड करनपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष
- शानू पुत्र नौशाद निवासी चावला चौक नालापानी रोड करनपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष









