नशे पर शिकंजा:थाना प्रेमनगर क्षेत्र के विधोली,पौंधा आदि स्थानों पर दून पुलिस ने चलाया ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान..सभी हॉस्टल और पीजी संचालकों सहित दुकानों के स्वामियों को दी गई सख़्त चेतावनी..किसी भी प्रकार के नशे की संलिप्तता पाये जाने पर कठोर कार्यवाही को रहें तैयार..

SSP देहरादून के निर्देश पर प्रेमनगर पुलिस, एएनटीएफ, एसओजी एवं डॉग स्क्वाड की संयुक्त टीमों ने प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित हॉस्टल,पीजी और दुकानों में की गई आकस्मिक चेकिंग..

देहरादून:SSP देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित हास्टल/पीजी एवं छात्र/छात्राओं के आवागमन वाले स्थानों पर स्थित दुकानों पर नशे की सामग्री बेचे जाने के विरूद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है.इसी निर्देशों के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, एएनटीएफ, एसओजी और डॉग स्क्वाड की संयुक्त टीम द्वारा थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत बिधौली, पौंधा आदी क्षेत्रों में बुद्ववार आकस्मिक चेकिंग की गई.इस दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत विधौली, पौंधा में स्थित समस्त दुकानों, हॉस्टल तथा पीजी में अभियान चलाकर ताबड़तोड़ चेकिंग की गई.चैकिंग के दौरान समस्त दुकानदारों को अपनी अपनी दुकानों में किसी भी प्रकार के नशे की सामग्री का विक्रय न करने एवं दुकान में आने वाले किसी भी छात्र/छात्रा को नशे का सेवन न करने देने की सख्त हिदायत दी गई.साथ ही शिकायत मिलने पर प्रभावी कार्यवाही कें लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी गई.वही होस्टल/पीजी संचालकों को सभी छात्र छात्रों का विवरण अपने पास रखने के लिए बताया गया. साथ ही रात्रि में आने जाने के लिए समय निर्धारित करने की हिदायत दी गई. इसके अतिरिक्त नशे के शिकायत मिलने पर जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही के ये तैयार रहने की चेतावनी दी गई.एसएसपी देहरादून ने कहा कि छात्र छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव की जानकरी देते सभी छात्र छात्रों को जागरूक किया गया हैं. और ये अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा..

यह भी पढ़ें 👉  दुखद : पंचतत्व में विलीन हुए CDS जर्नल विपिन रावत ,सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार . बेटियों ने दी चिता को मुखाग्नि..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें