हाई अलर्ट:दिल्ली विस्फोट के बाद दून पुलिस हाई अलर्ट पर..बस/ रेलवे स्टेशन सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर डॉग स्क्वाड/बीडीएस टीम द्वारा सघन चेकिंग..जनपद की सीमाओं अथवा आंतरिक मार्गो पर प्रत्येक वाहन/ व्यक्ति की चेकिंग सुनिश्चित…

SSP देहरादून द्वारा स्वयं महत्वपूर्ण स्थानों में मौजूद रहकर पुलिस सुरक्षा चेकिंग का लिया जायजा..

देहरादून: देश की राजधानी दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के बाद पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा दिये गए निर्देशों पर एसएसपी देहरादून द्वारा दून पुलिस को हाई अलर्ट पर रखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है.सोमवार देर शाम से ही एसएसपी दून अजय सिंह स्वयं बस/रेलवे स्टेशन में पहुँचकर डॉग स्क्वाड और बीडीएस टीम द्वारा की जा रही चेकिंग के जायजा लिया..इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. इसके अतिरिक्त एसएसपी देहरादून द्वारा SP सिटी के साथ शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्वयं मौजूद रहकर प्रत्येक वाहन/ व्यक्ति की सघन चेकिंग सुनिश्चित कराई जा रही है.एसएसपी के निर्देशों पर जनपद के अन्य राजपत्रित अधिकारियों द्वारा भी अपने- अपने क्षेत्रों में स्वयं मौजूद रहकर पुलिस चेकिंग के जायजा लिया जा रहा है..

यह भी पढ़ें 👉  STF का शिकंजा: इंदिरा सिक्योरिटी के नाम पर करोडों रुपये के राष्ट्रीय घोटालें से जुड़े 02 और बड़ी गिरफ्तारियां दिल्ली से..फर्जी GST फर्म एवं Fake इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड का भी घोटाला.फर्जी कंपनी के खाते में संदिग्ध 6.33 करोड़ का ट्रांजैक्शन..
Oplus_16908288

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें