सख़्ती:बाहरी सदिंग्ध व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर फिर चला दून पुलिस का चालानी डंडा…अलग-अलग थाना क्षेत्र में सैकड़ो घरों का ताबड़तोड़ सत्यापन.. लाखों का जुर्माना..

सत्यापन को लेकर एसएसपी देहरादून के कड़े निर्देश..

450 से अधिक घरों मे रह रहे व्यक्तियो के किये सत्यापन..

अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा  क्षेत्र मे रह रहे बाहरी व्यक्तियो के किये सत्यापन..

किरायेदारों/अपने यहां काम कर रहे मजदूरों का सत्यापन नहीं कराने वाले 76 मकान मालिकों/ठेकेदारों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 83 पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही कर वसूला 7,60,000/- रु0 का जुर्माना..

देहरादून: बाहरी राज्यों से आए संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर एक बार फिर देहरादून पुलिस ने युद्ध स्तर पर रविवार सत्यापन अभियान चलाया गया.इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगभग 450 घरों पर रहने वाले बाहरी राज्यों के संदिग्ध किराएदारों का सत्यापन किया गया. इस कार्रवाई के दौरान सत्यापन न करने वाले मकान मालिकों एवं ठेकेदारों के खिलाफ धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर लगभग 7 लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया.

यह भी पढ़ें 👉  महिला के साथ अप्राकृतिक लैंगिक उत्पीडन मामलें में 04 महिलाएं गिरफ्तार.इस कारण सबक सिखाने के लिए कारित हुआ अपराध !

सत्यापन को लेकर एसएसपी देहरादून के कड़े निर्देश

बता दें कि एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी अधिनस्थों को अपने अपने थाना क्षेत्र में रह रहे बाहरी व्यक्तियों/संदिग्धों के सत्यापन किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैं. इसी निर्देश के अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. रविवार 06 अक्टूबर 2024 की सुबह से ही थाना रानीपोखरी व सेलाकुई पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर थाना रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत शान्तिनगर, भट्टनगरी, लिस्ट्राबाद, घमँडपुर, रैनापुर, दोनाली आदी क्षेत्रों में और थाना सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत जमनपुर, प्रगति विहार, भाऊवाला, पीठ वाली गली आदि क्षेत्रो में बाहर से आये व्यक्तियों/संदिग्धों/किरायेदारो/मजदूरों के सत्यापन के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया.सत्यापन  अभियान के दौरान दोनों थाना क्षेत्रों में 450 से अधिक घरों मे रह रहे व्यक्तियो के सत्यापन किये गये. इस दौरान किरायेदारों/अपने अधीनस्थ काम कर मजदूरों/बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन नहीं कराने वाले 76 मकान मालिक/ठेकेदारो का 83 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान करते हुए कुल 7,60,000/- रु0 का जुर्माना वसूला गया. साथ ही हिदायत दी गई कि सभी लोग तत्काल अपने किरायेदारों का सत्यापन करवा लें.इसके अतिरिक्त इस बात की हिदायत दी गई कि बिना सत्यापन कराये किसी भी व्यक्ति को अपने घर अथवा प्रतिष्ठान में किराये/काम पर न रखें.

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: ऋषभ पंत बने उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर. CM धामी ने ट्वीटर पर दी जानकारी।

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें