गुमशुदा बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के प्रकरण में दून पुलिस ने सहारनपुर से शव बरामद किया..घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को पूर्व में देवबंद से किया गया था गिरफ्तार..

 अभियुक्तों को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेकर संभावित स्थानों पर मृतक के शव को बरामद करने के किए जा रहे थे प्रयास..

देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र से लापता हुए बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या प्रकरण में देहरादून पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति के शव को सहारनपुर के बडगांव थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है.इस घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को पुलिस पहले ही देवबंद से गिरफ्तार कर चुकी है.पुलिस कस्टडी रिमांड (PCR) के दौरान अभियुक्तों से पूछताछ में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या के बाद उनके शव को देवबंद (सहारनपुर) में आसफ नहर में फेंके जाने की जानकारी मिली थी..इसके बाद मृतक के परिजनों और PCR में लिए गए अभियुक्तों द्वारा शव और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतक श्यामलाल के शव की पहचान की गई.अब मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पटेलनगर पुलिस द्वारा शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया हैं..

यह भी पढ़ें 👉  Good Work: मुख्य न्यायाधीश का मोबाइल फोन चोरी करने वाला शातिर चोर दून पुलिस की गिरफ्त में… मात्र 07 हज़ार रुपये बेच डाले राह चलते को 02 आईफ़ोन..शादी के समारोह में चोरी आईफ़ोन..

पुलिस के अनुसार थाना पटेल नगर क्षेत्र से लापता हुए बुजुर्ग व्यक्ति श्यामलाल गुरुजी की हत्या के मामलें में पुलिस द्वारा पूर्व में 02 अभियुक्त अजय कुमार पुत्र रामलाल और धनराज चावला पुत्र संजय चावला को देवबंद सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था.अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा मृतक श्यामलाल की हत्या के बाद उनके शव को देवबंद ले जाकर आसफ नहर में फेंकने की बात सामने आयी थी.जिसके बाद से ही पुलिस द्वारा मृतक श्यामलाल गुरूजी के शव की तलाश को लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा था.इसके साथ ही घटना के सम्बंध में आसफ नहर के आस पास के क्षेत्रों के थानों को सूचित करते हुए शव की तलाश के लिए अवगत कराया गया था.वही घटना से जुडे साक्ष्यों के संकलन के लिये पुलिस द्वारा दोनो अभियुक्तों के न्यायालय के समक्ष पेश कर उनका 03 दिवस का पुलिस कस्टडी रिमाण्ड लिया गया था. इस दौरान गुरुवार 20 फ़रवरी-2025 को पटेलनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सहारनपुर में थाना बडगांव पुलिस द्वारा 17 फ़रवरी 2025 को आसफ नहर से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है..उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा मृतक श्यामलाल के परिजनों और पीसीआर में लिए अभियुक्तों से उक्त शव व साक्ष्यों की शिनाख्त करवाई गई. मृतक की पहचान श्यामलाल के रूप में की गई. 

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: फिर एक बार उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री, 5 नवम्बर केदारनाथ आएगें पीएम मोदी. .

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें