शिकंजा: विकासनगर क्षेत्र में हुई गौकशी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा..घटना में शामिल 06 और तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…दबोचे गए अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास..

नदी किनारे घूमने वाले आवारा पशुओं को जंगल में ले जाकर किया जाता था उनका अवैध कटान…

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 चापड,02 धारदार खुखरी, पशु कटान के उपकरण सहित दो लकड़ी के गुटके बरामद..

गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी गौकशी,एनडीपीएस व अन्य अपराधों में जा चुके हैं जेल..

अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के अलग अलग थानों में विभिन्न आपराधिक घटनाओं के कई अभियोग हैं पंजीकृत..

देहरादून: विकास नगर क्षेत्र में हुई गौकशी घटना का खुलासा करते हुए पुलिस में विकास नगर इलाकें से गौकशी में शामिल 06 तस्करों को गिरफ्तार किया है.अभियुक्तों के कब्जे से चापड़, धारदार हथियार और अन्य तरह के पशु कटान वाले उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ  चोरी,नकबजनी, नशा तस्करी सहित कई संगीन मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज हैं..सभी अभियुक्त पूर्व में कई बार जेल जा चुके हैं..

 विकासनगर पुलिस के अनुसार 02 अप्रैल 2025 को कोतवाली विकासनगर को सूचना प्राप्त हुई कि डाकपत्थर क्षेत्र स्थित बैराज झूला पुल के पास एक गौ-वंश पशु के अवशेष पड़े हुए है. सूचना पर कोतवाली विकासनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पंहुचा तो ज्ञात हुआ कि झूलापुल डाकपत्थर के पास एक गौ-वंश पशु का सिर पडा था तथा मौके पर हिन्दु समुदाय के लोगों द्वारा रोष व्यक्त किया जा रहा था.घटना के सम्बन्ध में कोतवाली विकासनगर पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 196(1)/299 भा0न्या0सं0 व धारा 3/5/11 उ0गौ0स0 अधि0 का मुकदमा पंजीकृत किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  ज़मीन धोखाधड़ी…आश्रम और स्कूल बनाने के नाम पर मुनाफे का लालच देकर जमीन खरीदवाने के एवज में करोडों की ठगी..SSP देहरादून में स्वयं संज्ञान लेकर हरियाणा के 16 सक्रिय भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर..धरपकड़ तेज़ की.. 

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण और अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई. गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से घटना में संलिप्त संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित कर प्राप्त जानकारी के आधार पर ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया. साथ ही पूर्व में पशु चोरी व गौकशी के अपराध में संलिप्त अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया.पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों से आज दिनांक: 03-04-25 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर डाकपत्थर बैराज निकट कूडा घाटी यमुनानदी के किनारे विकासनगर से घटना में सलिंप्त 06 अभियुक्तों 01: अब्दुल रहमान पुत्र इरफान 02: शहबान पुत्र इरफान 03: राशिद उर्फ नीलू पुत्र अख्तर 04: शौकीन उर्फ लुटिया पुत्र स्वर्गीय लतीफ 05- आशिक पुत्र सलीम तथा 06-सुलेमान पुत्र वाहिद गिरफ्तार किया गया. अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 चापड, 02 धारदार खुखरी, पशु कटान के उपकरण तथा दो लकड़ी के गुटके बरामद किये गए. 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून पुलिस को मिली बड़ी सफलता..पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 03 कुख्यात गैंगस्टर आये गिरफ्त में..अभियुक्तों के कब्ज़े से चोरी के 02 ट्रक सहित घटना में प्रयुक्त हथियार व कार बरामद.. अपराधियों के खिलाफ हत्या,लूट,डकैती जैसे संगीन मुकदमें यूपी-उत्तराखंड में दर्ज.

घटना के सम्बन्ध पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे यमुना नदी के किनारे आवारा पशुओं को पकड़कर उन्हें जगंल में ले जाकर उनका अवैध कटान कर उनका मांस बेच देते हैं, जिससे उन्हें काफी अच्छा मुनाफा हो जाता है. अभियुक्तों द्वारा कुछ दिन पूर्व डाकपत्थर बैराज के पास से एक बछड़े को पकड़कर नदी किनारे ले जाकर उसे काटने तथा उसका सिर वही छोडकर भाग जाने की घटना को स्वीकार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध जनपद के अलग-अलग थानों में गौकशी,चोरी,नकबजनी, एनडीपीएस तथा गौकशी के कई अभियोग पंजीकृत हैं, जिसमें अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुके हैं.. 

गिरफ्तार अभियुक्त :-

1-  अब्दुल रहमान पुत्र इरफान निवासी कुंजा ग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र 30 वर्ष. 

2-  शहबान पुत्र इरफान निवासी कुंजा ग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र – 20 वर्ष.

3-  राशिद उर्फ नीलू पुत्र अख्तर निवासी कुंजा ग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र- 40 वर्ष.

4-  शौकीन उर्फ लुटिया पुत्र स्वर्गीय लतीफ निवासी कुंजा ग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून ..

5- आशिक पुत्र सलीम निवासी कुंजाग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र- 28 वर्ष..

6-  सुलेमान पुत्र वाहिद निवासी ग्राम कुंजा, थाना विकास नगर, जनपद देहरादून, उम्र- 55 वर्ष..

यह भी पढ़ें 👉  प्रेमनगर हत्याकांड: रुपए उधार न देने के कारण 77 वर्षीय महिला को बेहरमी से मौत के घाट उतारा,हत्यारा गिरफ्तार..

आपराधिक इतिहास:-

अभि० आशिक पुत्र सलीम निवासी कुंजाग्रांट कोतवाली विकासनगर देहरादून.

01- मु0अ0सं0 -63/13  धारा: 379/411 भादवि कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून। 

02- मु0अ0सं0 -209/14 धारा: 379/411/34 भादवि कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून। 

03- मु0अ0सं0 -516/17 धारा: 5/11 उ0गौ0वं0 सं0अधि0 कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून.

04- मु0अ0सं0 -38/19  धारा: 380/411भादवि कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून.

अभि०  राशिद उर्फ नीलू पुत्र अख्तर निवासी कुंजा ग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून.

01- मु0अ0सं0 -394/23 धारा : 380/411/34 भादवि व धारा -3/5/11 गो0वं0सं0अधि0

अभि० शौकीन उर्फ लुटिया पुत्र स्वर्गीय लतीफ निवासी कुंजा ग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून

 01- मु0अ0सं0 -60/2021 धारा -8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून.

02- मु0अ0सं0 -148/2023 धारा -380/411 भादवि कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून.

03- मु0अ0सं0 -394/2023 धारा -380/411/34 भादवि व धारा -3/5/11 गो0वं0सं0 अधि0 .

अभियुक्त सुलेमान पुत्र वाहिद निवासी ग्राम कुंजा, थाना विकास नगर, जनपद देहरादून.

 01-मु0अ0सं0 -149/2019 धारा -3/5/11 गो0वं0सं0अधि0  कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून.

अभियुक्त अब्दुल रहमान पुत्र इरफान निवासी कुंजा ग्रांट, कोतवाली विकासनगर, देहरादून, उम्र-  30 वर्ष.

01- मु0अ0सं0 -124/2015  धारा -6/11 (2) गो वं0 सं0 एवं धारा -3/11 पशु क्रुरता अधि0 कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून..

02- मु0अ0सं0 -140/2022 धारा -8/21 एन0डी0पी0एस0एक्ट कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून.

03- मु0अ0सं0 418/2023 धारा -380/411 भादवि कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून। 

04- मु0अ0सं0 -195/2024 धारा -380/457/411भातवि कोतवाली विकासनगर जिला देहारदून..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें