गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त बच्चे के पिता का परिचित..
देहरादून: सेलाकुई क्षेत्र में 11 साल के मासूम बच्चें की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. सेलाकुई पुलिस के अनुसार मृतक बच्चें के पिता से रंजिश के चलते गिरफ्तार दोनों युवकों ने मासूम बच्चें की गला घोंट हत्या कर घटना को अंजाम दिया.पुलिस जांच पड़ताल में पता चला कि,पहले हत्यारे बहला फुसलाकर बच्चें को मोटरसाइकिल बैठाकर में अपने साथ सुद्धोवाला के जंगल में ले गए.लेकिन जब वहां बच्चा शोर मचाने लगा तो हत्यारों ने शराब के नशे में मासूम का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी.घटना करने के बाद दोनों हत्यारें मृतक बच्चें के शव वही जंगल में छोड़ अपने घर आ गए..
संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों तक पहुंची पुलिस
बीते 11 जनवरी 2025 को बच्चें के गायब होने के बाद जब पुलिस ने संधिक्त सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन किया तो इस दौरान पुलिस टीम को एक बच्चा एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के साथ CCTV फुटेज में जाता हुआ दिखाई दिया.ऐसे में जब उस फुटेज को गुमशुदा बच्चें के पिता को दिखाया गया तो उनके द्वारा उक्त बच्चे की पहचान अपने पुत्र के रूप में की गई.इतना ही नहीं पीड़ित पिता ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का हुलिया उनकी पहचान के मुताबिक अरबाज नाम के व्यक्ति से मिलता-जुलता बताया.उन्होंने बताया अरबाज सेलाकुई क्षेत्र में ही मजदूरी का काम करता हैं. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति अरबाज की धरपकड को लेकर सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया.इसी बीच मुखबिर की सूचना पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को धूलकोट तिराहे के पास से हिरासत में लिया गया. अभियुक्त अरबाज से गुमशुदा बालक के सम्बंध में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपने एक अन्य साथी सोहेल के साथ मिलकर 11 जनवरी 2025 को ही सुद्वोवाला के जंगल में बच्चें की हत्या कर शव को जंगल में ही छोड़ दिया..पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशानदेही पर गुमशुदा बालक के शव को सुद्वोवाला के जंगल से बरामद किया गया.वही दर्ज मुक़दमें में हत्या की धारा की बढौत्तरी करते हुए अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया.इसके बाद पुलिस टीम ने घटना में अभियुक्त के साथ शामिल उसके साथी सोहेल को देहरादून रोड गुरुद्वारा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया.
मृतक बच्चे के पिता से रंजिश के चलते हत्याकांड को अंजाम
पुलिस के अनुसार जांच पड़ताल के दौरान कड़ी पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अरबाज ने बताया कि वह सेलाकुई क्षेत्र में ही मजदूरी का कार्य करता है. मृतक बच्चे के पिता और वह आस-पडोस के गांव के रहने वाले है. जिस कारण उनकी अच्छी जान-पहचान थी. पूर्व में अभियुक्त का किसी बात को लेकर मृतक बच्चे के पिता से विवाद हो गया था.इसी कारण बच्चे के पिता को डराने के उद्देश्य से 11 जनवरी 2025 को अभियुक्त अपने एक अन्य साथी सोहेल के साथ उक्त बालक को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था.इस दौरान दोनों अभियुक्तो ने शराब पी.और बच्चे को सुद्वोवाला के जंगल में ले गए.लेकिन जब वहाँ डर-सहमे बच्चें ने शोर मचाना शुरू किया तो अपनी पहचाने के डर से दोनो अभियुक्तों ने शराब के नशे में बच्चे का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.और शव को जंगल में छोडकर वापस अपने घर आ गये..घटना के बाद पकड़े जाने के डर से अभियुक्तों ने बच्चे के परिजनों के साथ मिलकर बच्चें की तलाश में उनके साथ इधर-उधर घूमने लगे.ताकि कोई उन पर शक न कर सकें..
बच्चें के गायब होने पर पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी
थाना सेलाकुई पुलिस के अनुसार वादी इरफान पुत्र निसार, निवासी धामपुर, बिजनौर हाल निवासी पीठ वाली गली सेलाकुई के द्वारा थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया. प्रार्थना पत्र में बताया गया कि उनके पुत्र अरमान, उम्र 11 वर्ष घर से बिना बताए कही चले गया है.बच्चें काफी ढूंढने का प्रयास किया,परन्तु वह नही मिला. प्राप्त तहरीर पर थाना सेलाकुई में तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया. घटना की गंभीरता के दृष्टिगत गुमशुदा नाबालिक बच्चे की तलाश हेतु थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा वादी के घर व आस-पास आने-जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को चैक किया गया,साथ ही आस-पास के व्यक्तियों से पूछताछ तथा सर्विलांस के माध्यम सेे भी गुमशुदा बालक के सम्बंध में जानकारी की गई. इसके बाद एक संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.
गिरफ्तार हत्यारोपी अभियुक्त :-
1-अरबाज खान पुत्र महबूब, निवासी ग्राम ठाठ, थाना धामपुर, जनपद बिजनौर, उत्तरप्रदेश, हाल निवासी जमनपुर, सेलाकुई..
2-सोहेल उर्फ अरबाज पुत्र हसन, निवासी ग्राम सेटल, थाना हबीबगंज, जनपद बरेली, उत्तरप्रदेश, हाल निवासी जमनपुर, सेलाकुई..