शिकंजा: अवैध खनन के विरुद्ध दून पुलिस की सख़्ती..03 ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित जेसीबी-टम टम सीज..थाना पटेल नगर नयागांव पुलिस की कार्रवाई..

देहरादून: अवैध खनन के खिलाफ शिकंजा कसते हुए थाना पटेल नगर नया गांव पुलिस ने 03 ट्रैक्टर-ट्राली सहित जेसीबी,टमटम को सीज किया है..नयां गाँव चौकी इंचार्ज मयंक कुमार त्यागी ने बताया कि,अवैध खनन के विरुद्ध अभियान चलाकर दो ट्रैक्टर ट्रॉली व एक ट्रैक्टर जेसीबी टम-टम को टोंस नदी रामगढ़ में आरबीएम का अवैध खनन करते हुए पकड़ा..अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाले तीनों वाहनों को एमवी एक्ट के तहत सीज कर चौकी पर खड़ा कराया गया है,और अवैध खनन संबंधी रिपोर्ट संबंधित विभाग को प्रेषित की जा रही है..

यह भी पढ़ें 👉  रेस्क्यू: मॉनसून की भारी बारिश में गुच्चूपानी टापू में फंसे 10 पर्यटकों को समय रहते नदी के तेज बहाव से दून पुलिस व SDRF ने किया सुरक्षित रेस्क्यू…

पुलिस जानकारी के अनुसार एसएसपी देहरादून के निर्देशन में सीओ सदर और इंस्पेक्टर पटेलनगर के पर्यवेक्षण में 19 जुलाई 2025 की रात्रि पुलिस चौकी नयागांव द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध अभियान चलाकर दो ट्रैक्टर ट्रॉली व एक ट्रैक्टर जेसीबी टम-टम को टोंस नदी रामगढ़ में आरबीएम का अवैध खनन करते हुए धर दबोचा गया..इस दौरान तीनों वाहनों को एमवी एक्ट में सीज किया गया.और अवैध खनन संबंधी रिपोर्ट संबंधित विभाग को प्रेषित की जा रही है..

यह भी पढ़ें 👉  राहत: पेट्रोल डीजल के दामों में राहत है बाद. सरसो ओर रिफाइंड के दामों में कमी. जानिए कितने हुए दाम ...

 अवैध खनन में सीज वाहन संख्या:

(01) UK16CA-2535 ट्रेक्टर ट्राली

(02) UK16 CA-2048 ट्रेक्टर ट्राली

(03) UK07CB-9517 ट्रेक्टर जेसीबी ( टम-टम)

 पुलिस कार्रवाई टीम 

यह भी पढ़ें 👉  बहुचर्चित फ़र्ज़ी रजिस्ट्री घोटालें से जुड़े भू-माफियाओं के खिलाफ दून पुलिस की प्रभावी कार्रवाई जारी….कूट रचित दस्तावेज तैयार कर 10 बीघा जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करने वाले एक और अभियुक्त को SIT ने उधम सिंह नगर से किया गिरफ्तार.. केपी और विरमानी के नेटवर्क का सदस्य गिरफ्तार अभियुक्त: SIT...

(01) सब-इंस्पेक्टर- मयंक त्यागी,चौकी प्रभारी,नायगांव

(02) कांस्टेबल-रहीस 

(03) का0 बीर सिंह..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें