शर्मनाक: राह चलती महिला से छेड़छाड़ कर अभद्रता करने वाले  प्रोफेसर को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ.. कुछ ही घण्टों में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर भेजा ज़ेल..

महिला अपराधों के खिलाफ दून पुलिस कटिबद्ध:SSP दून

सड़क पर वॉक करती महिला से अभद्रता के मामले का एसएसपी ने लिया था संज्ञान..

गिरफ्तार अभियुक्त निजी शिक्षण संस्थान में है असिस्टेंट प्रोफेसर..

देहरादून: जब बच्चों को ज्ञान देने वाले शिक्षक ही सारी मर्यादाएं तोड़कर मवालियों की शर्मनाक हरकत करें तो ऐसे शिक्षक को सबक सिखाना भी जरूरी है..जी हां थाना प्रेमनगर क्षेत्र में सड़क पर वॉक करती महिला के साथ छेड़छाड़ कर अभद्रता करने का मामला सामने आया हैं.ये शर्मनाक हरकत करने वाला और कोई नहीं बल्कि एक शिक्षण संस्थान का असिस्टेंट प्रोफेसर है..शिकायतकर्ता महिला की तहरीर के आधार पर स्वयं देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने संज्ञान लेते हुए इस घटना के कुछ ही अंतराल में आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.. पुलिस के अनुसार आरोपी असिस्टेंट प्रोफेसर वरुण रावत पुत्र जीवन सिंह रावत मूल रूप से जनपद अल्मोड़ा के बेस हॉस्पिटल के नजदीक का रहने वाला हैं..

यह भी पढ़ें 👉  साहनी सुसाइड प्रकरण: दून पुलिस ने खंगाली आरोपित गुप्ता बंधुओ की आपराधिक कुंडली..आधा दर्जन जालसाजी सहित अन्य अपराधों के मुकदमें दर्ज पाए गए…

महिलाओं से जुड़ें अपराधों के लिए किसी को बख्शा नहीं जाएगा:SSP देहरादून

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा कि महिलाओं से जुड़े अपराध के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई के लिए देहरादून पुलिस पूरी तत्परता से कटिबंध है.ऐसे  लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इसके लिए जनपद के सभी थाना चौकी पुलिस को कड़े दिशानिर्देश पारित है..

महिला के विरोध करने पर बाइक सवार प्रोफेसर मौके फरार हुआ..

यह भी पढ़ें 👉  22 जनवरी: श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन देहरादून में भी निकलेगी भव्य शोभा यात्रा.. देहरादून पुलिस ने जारी किया यात्रा का यातायात सहित डायवर्जन व पार्किंग प्लान.

थाना प्रेमनगर पुलिस के अनुसार 13 अक्टूबर 2024 को एक महिला द्वारा थाना प्रेम नगर पर प्रार्थना पत्र दिया कि अपने घर के पास गली में वॉक करते समय अज्ञात मोटरसाइकिल चालक द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई.वही विरोध करने पर मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया. प्रार्थना पत्र पर तत्काल थाना प्रेमनगर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया. 

वही घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष प्रेमनगर को कड़े दिशा निर्देश देते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया.इसी क्रम में गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए संधिक्त व्यक्ति का हुलिया प्राप्त किया गया तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया. सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त मोटरसाइकिल के नंबर से अभियुक्त के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त के संबंध में जानकारी कर घटना में शामिल अभियुक्त वरुण रावत को प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.  गिरफ्तार अभियुक्त वरुण रावत एक निजी शिक्षण संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है.. 

यह भी पढ़ें 👉  चार-धाम यात्रा सुरक्षा भगवान भरोसे,पैदल श्रद्धालुओं के साथ सरेआम लाठी डंडों से मारपीट !. वायरल वीडियो चर्चाओं में, मुकदमा दर्ज..4 आरोपी गिरफ्तार.. देखिए वीडियो..

  गिरफ्तार अभियुक्त :-

वरुण रावत पुत्र जीवन सिंह रावत निवासी नियर बेस हॉस्पिटल, अल्मोड़ा, उम्र 32 वर्ष..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें