शिकंजा:भू-माफियाओं पर दून पुलिस का कसता शिकंजा…जाली दस्तावेजों के आधार पर किसी अन्य के फ्लैट की फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाला माफ़िया गिरफ्तार..

पूरे फर्जीवाड़े में अन्य व्यक्तियों के भी नाम आये सामने..जल्द होंगे बाकी लोग भी सलाखों के पीछे: SSP दून..

देहरादून: जनपद देहरादून में भू-माफियाओं का आतंक अपने चरम पर है.फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्रॉपर्टी बेचने और जमीनों को कब्जाने का खेल बदस्तूर जारी हैं.. ताजा मामला थाना राजपुर के अंतर्गत सहस्त्रधारा क्षेत्र का हैं.जहां किसी अन्य के फ्लैट के नकली पेपर बनाकर फ़र्जी रजिस्ट्री करने का मामला सामने आया हैं. पुलिस इस फर्जीवाड़े में शामिल अरुण कुमार सिन्हा नाम के भूमाफिया को गिरफ्तार किया हैं..पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आये अभियुक्त  से पूछताछ में कुछ और लोगों के नाम भी सामने आए हैं.जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी..

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: 4600ग्रेड पे मुद्दे पर DGP से पुलिस परिजनो ने की मुलाकात. CM की घोषणा के बाद अभी तक जारी नही हुआ शासनादेश. *जानिए अब क्या मिला आश्वासन.*

 थाना राजपुर प्रभारी पी.डी.भट्ट के अनुसार 13 मई 2024 को वादी (शिकायत कर्ता) महेंद्र सिंह रावत निवासी ग्रीन व्यू अपार्टमेंट सहस्त्रधारा रोड,(देहरादून) द्वारा थाने पर तहरीर दी गई. शिकायतकर्ता ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि अभिनय अरुण कुमार सिन्हा नाम के व्यक्ति द्वारा अन्य लोगों के साथ मिलकर उनके फ्लैट के फर्जी दस्तावेज बनाकर उनके फ्लैट को असद जमाल नाम के व्यक्ति को बेच दिया. प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर धारा420/467/468/471/120(b) IPC में मुक़दमा पंजीकृत किया गया.मामलें की गंभीरता को देखते मुकदमें में आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष राजपुर को निर्देश दिए गए.मुक़दमें  की विवेचना के दौरान विवेचक द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय देहरादून , राजस्व विभाग व विभिन्न बैंकों से विवेचना से संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई.साथ ही प्राप्त दस्तावेजों और साक्ष्यों के आधार पर सुरागरसी/पता रसी करते हुए अभियोग में वांछित अभियुक्त अभिनय अरुण कुमार को रविवार 09मार्च 2025 को गुरुग्राम हरियाणा से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF को मिली बड़ी सफलता..अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर यूपी के 02 बड़े तस्कर गिरफ्तार.. बाजपुर ठिकाने से भारी मात्रा में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद.. उत्तराखंड दिल्ली पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में सप्लाई..

राजपुर थानाध्यक्ष पी.डी.भट्ट के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि कुछ वर्ष पूर्व उसके द्वारा महेंद्र सिंह को सहस्त्र धारा रोड स्थित अपना फ्लैट 19 लाख रुपए में बेचा था,जिसमें महेंद्र सिंह द्वारा मरम्मत का काम करवाया जा रहा था.इसी दौरान महेंद्र सिंह द्वारा अभियुक्त को उक्त फ्लैट को किसी अन्य को बेचने के संबंध में बताया गया.जिस पर अभियुक्त द्वारा उक्त फ्लैट के फर्जी दस्तावेज बनाकर 24 लाख रुपये में उक्त फ्लैट की फर्जी रजिस्ट्री असद जमाल नाम के व्यक्ति को कर दी. अभियुक्त से पूछताछ में धोखाधड़ी के शामिल 02 अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आये है,जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है.

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण के ऐतिहासिक गांव सारकोट पहुंच कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुनी जन समस्याएं..गांव के विकास के लिए की तमाम घोषणाएं..

गिरफ्तार अभियुक्त

अभिनय अरुण कुमार सिन्हा पुत्र अरुण कुमार निवासी फ्लैट नंबर 01, गंगोत्री विहार, कैनाल रोड, देहरादून..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें