शिकंजा: अवैध नशा तस्करों पर दून पुलिस का कसता शिकंजा…नेपाली मूल के दम्पत्ति सहित 03  तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा ज़ेल..अभियुक्तों के लाखों रुपये के अवैध मादक पदार्थ बरामद..

इंडस्ट्रियल एरिया में कार्यरत श्रमिकों और शिक्षण संस्थानों छात्रों को बनाया जाना था टारगेट..

कम दाम में अवैध मादक पदार्थों को खरीद उन्हें महंगे दामों में बेचकर जल्द मुनाफा कमाने का ख्वाब देखने वाले अवैध नशा तस्करों को दून पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता…

अलग अलग थाना क्षेत्रों से नेपाली मूल के दम्पत्ति सहित 03 अवैध नशा तस्करों को लाखों रू0 के अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे..

अभियुक्तों के कब्जे से 2.34 किलो ग्राम अवैध चरस तथा 3.100 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद.

देहरादून: नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए देहरादून पुलिस टीम ने सहसपुर और सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र में  नेपाली मूल के दंपति सहित तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. शिकंजे में आए तस्करों के कब्जे से लाखों रुपए की चरस और अवैध गांजा बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार नेपाली मूल के नशा तस्करों के निशाने में शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी और इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले लोग रहते हैं.जिन्हें यह ड्रग सप्लाई करते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  बद्रीनाथ धाम कपाट खुलने से ठीक पहले सुरक्षा व्यवस्था तैयारियों का निरक्षण,यात्रा सुरक्षित बनाने के साथ ही श्रद्धालुओं से सौम्य एवं मृदु व्यवहार करना प्राथमिकता:IG गढ़वाल..
Oplus_16908288

बता दें कि ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने को लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं.इसी क्रम थाना सेलाकुई पुलिस ने दिनांक: 24-12-24 चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहे के पास से 02 संदिग्ध अभियुक्तों (01 महिला तथा 01 पुरूष) को रोककर चैक किया गया तो अभियुक्तों के पास से 02 किलो 34 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई..अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया..

शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी और इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले लोग तस्करों के टारगेट

 पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नेपाल मूल के अभियुक्त शेखर थापा और  सुमन देवी द्वारा बताया गया कि वे दोनों पति-पत्नी हैं.और नेपाल के मूल निवासी हैं.दोनों ही काफी समय से त्यूनी में निवास करते हैं और होटल चलाते हैं. उक्त चरस को उन्होने एक स्थानीय नेपाली व्यक्ति से कम दामों में खरीदा था, जिसे वो देहरादून आकर यहा के औद्योगिक क्षेत्र में काम रहे मजदूरों तथा शैक्षिक संस्थानों पढ़ने वाले विद्यार्थियों को महंगे दामों मे बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे, इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया..

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी ख़बर:AIIMS डॉक्टरों की मिलीभगत से चलने वाले नकल माफिया गिरोह का दून ने किया पर्दाफाश..ऑल इंडिया स्तर पर  आयोजित MD परीक्षा में नकल कराते एम्स डॉक्टर सहित हरियाणा-पंजाब मूल 05 मुन्नाभाई गिरफ्तार… प्रत्येक परीक्षार्थी से 50 लाख रुपये में डील..

 गिरफ्तार अभियुक्त:

1- शेखर थापा पुत्र शिवप्रसाद थापा निवासी रायगी थाना त्यूनी जनपद देहरादून उम्र 48 वर्ष

2-  सुमन देवी पत्नी शेखर थापा निवासी उपरोक्त उम्र 40 वर्ष

बरामदगी-

1- 2 किलो 34 ग्राम अवैध चरस

अभियुक्त शेखर थापा से 1 किलो219 ग्राम अवैध चरस

अभियुक्त सुमन देवी से 815 ग्राम अवैध चरस

वही दूसरी ओर थाना सहसपुर पुलिस ने भी 3 किलो 100  ग्राम अवैध गांजे के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं.. पुलिस के अनुसार दिनांक 24-12-2024 को चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरखाला के पास से एक अभियुक्त को 3 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  Well Done: कांवड़ यात्रा के बावजूद दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही व कुशल यातायात प्रबंधन से एम्स ऋषिकेश में दान किये गए मानव अंगों को समय से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचाया गया..

कबाड़ी के काम करने की आड़ में नशा तस्करी..

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार  अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो कबाडी का कार्य करता है.और स्वंय भी नशे का आदी है.ऐसे में अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उसके द्वारा कुछ अन्य अन्जान नशा तस्करों से उक्त गांजे को सस्ते दामों में खरीदा था.जिसे वो महंगे दामो में बेचकर अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ जल्द पैसा कमाने की फिराक में था. किन्तु इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

गिरफ्तार अभियुक्त:-

 कृष्ण पुत्र केशनाथ निवासी  चोरखाला सहसपुर  देहरादून उम्र 33 वर्ष..

बरामदगी: कुल 3 किलो 100  ग्राम अवैध गांजा.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें