सख़्ती: नये साल में भी जारी है नशेड़ियों के लिए दून पुलिस की बस सेवा… बीते 10 दिनों में 585 व्यक्तियों को थाने लाकर 1 लाख 87 हजार का जुर्माना वसूला गया..सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध दून पुलिस का अभियान बदस्तूर जारी….

पुलिस की बस सेवा का लाभ लेकर शराबी लगातार पहुंच रहे थाने..

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार जारी है दून पुलिस का अभियान…

नये साल में विगत 10 दिनों के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 585 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा लाया गया थाने..

 सभी के विरुद्ध पर पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई करते हुए वसूला गया 01 लाख 87 हज़ार रुपये का जुर्माना, दी गई सख्त हिदायत..

यह भी पढ़ें 👉  आज ऐतिहासिक झण्डा जी आरोहण..भारी तादात में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़..सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर SSP देहरादून ने लिया स्वयं जायजा…जनमानस की सुरक्षा सर्वपरी: SSP

शराब पीकर वाहन चलाने वाले 278 वाहन चालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सभी 278 वाहनों को किया सीज..

देहरादून: सड़क किनारे सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार व्यापक स्तर पर अभियान बदस्तूर जारी हैं. अभियान के दौरान विगत 10 दिनों में पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 585 व्यक्तियों को थाने लाया गया.इतना ही नहीं थाने लाये गये सभी व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान कर 1,87,000 (एक लाख सत्तासी हज़ार ) ₹ का जुर्माना भी वसूला गया. साथ ही सभी नशेडी क्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब/ नशा न करने की सख्त हिदायत दी गई. इस अभियान के दौरान विगत 10 दिनों के दौरान पुलिस द्वारा सार्वजनिक मार्गो पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 278 वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उक्त सभी 278 वाहनों को सीज किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  AIIMS ऋषिकेश की चौथी मंजिल में पुलिस वाहन ले जाने की घटना चर्चाओं में...SSP देहरादून ने स्वयं जांच कर सभी पहलुओं का बारीकी से किया विश्लेषण..महिला डॉक्टरों के साथ छेड़छाड़ केस में Quality investigation के लिए CO के पर्यवेक्षण में गठित SIT: SSP दून

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें