
देहरादून: ड्रग्स फ़्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस द्वारा लगातार नए-नए प्रयास किया जा रहे हैं.. इसी क्रम में युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए नशा मुक्त देहरादून अभियान के तहत थानाध्यक्ष प्रेमनगर पी. डी. भट्ट द्वारा नशे से ग्रस्त एक युवक को काउंसलिंग कराने के उपरांत परिजनों की सहमति से गुरुवार नशा मुक्ति केंद्र भेजा भेजा..ताकि नशे की गर्द से बाहर लाकर नौजवान युवक को समाज की मुख्य धारा में जोड़ा जा सके..