आर्थिक तंगी के चलते मां ने 2 बच्चों समेत की खुदकुशी.. घर के अंदर मिले तीनों के शव..पुलिस जांच पड़ताल में जुटी..

देहरादून: थाना सहसपुर क्षेत्र के अंतर्गत जस्सोवाला ग्रामीण क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है.यहाँ एक 32 वर्षीय महिला ने अपने 2 मासूम बच्चों समेत खुदकुशी कर मौत को गले लगाया.घर के अंदर विषैला पदार्थ खाकर अपने 12 वर्षीय बेटे अंश व 7 वर्षीय अर्णव के साथ खुदकुशी करने वाली मृतक महिला सरोज पाल पत्नी इंद्रपाल एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करती थी.जबकि पति इंद्रपाल पिछले 10 वर्षों से सेलाकुई में एक फार्मासिस्ट कंपनी में नौकरी करता है.प्रारंभिक जानकारी के अनुसार खुदकुशी की वजह लंबे समय से परिवार में आर्थिक तंगी के कारण गृह क्लेश को बताया जा रहा हैं..हालांकि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच पुलिस और फॉरेंसिक टीम हर एंगल से जांच कर रही है.. उधर एक ही परिवार में दो मासूम बच्चों सहित तीन लोगों की मौत की गंभीरता को देखते हुए देर रात ही सूचना पाते देहरादून एसएसपी/ डीआईजी दलीप सिंह कुंवर मौके पर पहुँचे. एसपी देहात के साथ घटनास्थल का पूर्व निरीक्षण करते हुए एसएसपी ने स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य व सबूत जुटाकर जनता से जांच पड़ताल आदेश दिए.

यह भी पढ़ें 👉  शिकंजा बरकरार: बिल्डर साहनी आत्महत्या मामले में आरोपित गुप्ता बंधुओ की जमानत एक बार फिर खारिज..पुलिस द्वारा बढ़ाई गई धाराओं में न्यायिक रिमांड मंजूर..

नाम मृतक

1- सरोजा पाल पत्नी इंद्रपाल उम्र 32 वर्ष

2- अंश पुत्र इंद्रपाल उम्र 12 वर्ष

3- अर्णव पुत्र इंद्रपाल उम्र 07 वर्ष

आर्थिक तंगी के कारण घर में रहता था गृह कलेश

पुलिस के अनुसार इस मामले में मृतका के पति इंद्रपाल से पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आया है कि इंद्रपाल मूल रूप से ग्राम मिसराइनपुर पोस्ट दुर्गागंज थाना दुर्गागंज जिला भदोही उत्तर प्रदेश का निवासी है.लेकिन विगत 10 वर्षो से वह अपने परिवार के साथ  सहसपुर क्षेत्र में निवास कर रहा है. वर्तमान में इंद्रपाल सेलाकुई फार्मासिटी स्थित डिफोहिल्स कंपनी में जॉब करता है.आस-पड़ोस व रिश्तेदारों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनों पति-पत्नी के बीच आर्थिक तंगी के कारण पारिवारिक कलह रहता था.ऐसे में प्रथम दृष्टया खुदकुशी का कारण आर्थिक तंगी के हालात नज़र आये है. हालांकि इसके अतिरिक्त भी सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी जुटा आगे की कार्रवाई प्रचलित हैं.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड राज्य में आया पहली बार डिजीटल गिरफ्तारी का प्रकरण.. STF/साइबर क्राइम पुलिस ने कस्टम डिपार्टमेंट व क्राइम ब्रांच के नाम से करोड़ों की ठगी करने वाले इंटरनेशनल गिरोह के 03 सदस्यों को राजस्थान से किया गिरफ्तार…

पत्नी और दो बच्चों के जहर खाने की सूचना पति ने आकर थाने में दी:पुलिस 

थाना सहसपुर पुलिस के अनुसार मंगलवार रात 11:30 बजे इंद्रपाल पुत्र राम जसपाल उम्र 36 वर्ष निवासी शीतला पुल जस्सोवाला ने  थाने पर आकर सूचना दी कि मेरी पत्नी और दो बेटों ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है. सूचना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत तत्काल उच्च अधिकारी गणों को सूचित कर मौके पर फोर्स रवाना किया गया. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया जहां पर इंद्रपाल की पत्नी सरोजा पाल व दोनो पुत्र अंश व अर्णव अचेत अवस्था में घर के कमरे में मिले. तीनों को 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल भिजवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित किया. ऐसे में पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें 👉  खराब मौसम बर्फबारी के चलते 3 मई को केदारनाथ यात्रा स्थगित,यात्री सुरक्षित स्थानों पर जहां है वहीं रहे:पुलिस विभाग

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें