रविदास जयंती शोभायात्रा के दौरान शरारती तत्वों द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत कर सांप्रदायिक तनाव फैलाने का प्रयास..गिरफ्तार नामज़द सहित कई अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज…

किसी को शांति भंग नहीं करने दिया जाएगा..अगर कोई देहरादून  की कानून व्यवस्था को चैलेंज करेगा तो कानून अपना काम करेगा : SSP देहरादून.

देहरादून: शुक्रवार 23 फरवरी 2024 को कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान  कुछ शरारती तत्वों द्वारा बैनर व पोस्टर फाड़े गए हैं..इस घटना का  तत्काल संज्ञान लेते हुए शांति व्यवस्था को भंग करने पर आज़म खान पुत्र मशरूर खान निवासी 306 प्रधान वाली गली,माजरा थाना पटेल नगर देहरादून को गिरफ्तार किया गया..वही इस पूरे मामलें पर शिकायतकर्ता अमन स्क्वाडिया निवासी इंद्रेश नगर  की तहरीर के आधार पर आज़म खान पुत्र मशरूर खान सहित कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के संबंध में कोतवाली नगर में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है..

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून जनपद में चौकी प्रभारीयों के हुए तबादले…

पुलिस जानकारी के अनुसार अभियुक्त आजम खान के खिलाफ पूर्व में भी सांप्रदायिक तनाव फैलाने के संबंध में मुकदमें पंजीकृत है..

दून एसएसपी अजय सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि देहरादून नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था पूर्ण रूप बहाल हैं.. किसी को भी शांति भंग करने नहीं दिया जाएगा. इसके बावजूद अगर कोई कानून व्यवस्था को चैलेंज करता है तो,कानून बखूबी अपना काम करेगी..

यह भी पढ़ें 👉  ड्रग्स की बड़ी खेप के साथ अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर STF के गिरफ्त में..साल में दूसरी बार इतनी बड़ी बरामदगी.

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें