मुठभेड़: गौकशी तस्करों के खिलाफ दून पुलिस का ताबड़तोड़ धरपकड़ अभियान जारी..तड़के सुबह विकासनगर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान सहसपुर गौकशी घटना में शामिल 02 वांटेड गौ-तस्कर गिरफ्तार..एक के पैर पर लगी गोली…

देहरादून: गौ-तस्करी और गौकशी की घटनाओं में शामिल बदमाशों के खिलाफ देहरादून पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ धरपकड़ अभियान जारी है.इसी क्रम में विकास नगर क्षेत्र में गुरुवार तडक़े सुबह-सुबह पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान सहसपुर क्षेत्र में हुए गौकशी घटना में शामिल दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ की कार्रवाई में एक बदमाश के पैर पर गोली लगी,जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया…विकास नगर पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में घायल बदमाश से एक देसी तमंचा और खोखा कारतूस बरामद किया गया हैं.मुठभेड़ की कार्रवाई में गिरफ्तार एक अभियुक्त उजेयफ पुत्र रहीश सहारनपुर के  मिर्जापुर बेहड़ का रहने वाला है.जबकि दूसरा तस्कर मुजम्मिल पुत्र असलम देहरादून के सहसपुर का निवासी है.

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग:मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात कमांडो जवान ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी..

विकासनगर पुलिस के अनुसार आज सुबह-सुबह धर्मावाला चेकपोस्ट पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर रोके जाने पर न रुककर विकासनगर क्षेत्र की तरफ भाग गए. ऐसे के पुलिस टीम द्वारा बाइक सवार बदमाशों का पीछा करने पर कुँजा ग्रांट गांव के पास जंगल में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दोनों बदमाश गिर गए. पुलिस की पकड़ के नजदीक आते ही बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया.जवाबी फायरिंग में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़.इसी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर गोली लगी.जबकि दूसरा मौके से फरार हुआ लेकिन कुछ देर बाद पुलिस टीम ने पीछा करते हुए घेराबंदी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया.मुठभेड़ में घायल बदमाश को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया.

यह भी पढ़ें 👉  आबकारी के शराब डिपो पर FDA की टेड़ी नज़र, इम्पोर्टेड और कंट्री मेड 7 शराब कम्पनियों सेंपल कलेक्ट कर टेस्टिंग के लिए लैब भेजे गए...

विकास नगर थाना प्रभारी राजेश शाह के मुताबिक बीते रोज बुद्धवार मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार अभियुक्त उस्मान से पूछताछ में गौकशी की घटना में आज गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया था. इस जानकारी के आधार पर दोनों वांटेड बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास क्रम में आज तड़के मुठभेड़ की कार्रवाई में दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया..गिरफ्त में आये बदमाशों द्वारा थाना सेलाकुई क्षेत्र में गौवश की चोरी कर सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना  को अंजाम दिया गया था..

यह भी पढ़ें 👉  गौरवान्वित: उत्तराखंड STF के 03 जाबाज़ पुलिस इंस्पेक्टर को गृह मंत्रालय भारत सरकार से “स्पेशल ऑपरेशन पदक" ...

मुठभेड़ में गिरफ्तार -अभियुक्त:-

 1_मुजम्मिल पुत्र असलम निवासी खुशालपुर थाना सहसपुर देहरादून।(घायल,पैर पर गोली लगी)

2_उजेयफ पुत्र रहीश निवासी रायपुर बेहड़ ,थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें