फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण: फरार ईनामी महिला अभियुक्ता को दून पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार..अभियुक्ता के तीन साथी पूर्व में गिरफ्तार..

अभियुक्ता द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर किसी अन्य की भूमि की अपने नाम करवाई थी गिफ्ट डीड: पुलिस

प्रकरण में पुलिस द्वारा पूर्व में अभियुक्ता के 03 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल..

देहरादून: राजधानी देहरादून के चर्चित फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रही महिला अभियुक्ता पूनम चौधरी पत्नी कंवरपाल चौधरी,निवासी- सहारनपुर को देहरादून पुलिस ने हरियाणा के यमुनानगर से गिरफ्तार किया है. अभियुक्ता की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी देहरादून द्वारा ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था.. पुलिस के अनुसार फ़र्जी रजिस्ट्री प्रकरण में अभियुक्ता द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर किसी अन्य की भूमि की अपने नाम गिफ्ट डीड करवाई गई थीं.इस प्रकरण में पुलिस द्वारा पूर्व में अभियुक्ता के 03 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था..इस मामलें में मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए अभियुक्ता लगातार फरार चल रही थी. अभियुक्ता के लगातार फरार चलने पर एसएसपी देहरादून द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर ₹10 हज़ार का ईनाम घोषित किया गया था..

यह भी पढ़ें 👉  बहुचर्चित फ़र्ज़ी रजिस्ट्री घोटालें से जुड़े भू-माफियाओं के खिलाफ दून पुलिस की प्रभावी कार्रवाई जारी….कूट रचित दस्तावेज तैयार कर 10 बीघा जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करने वाले एक और अभियुक्त को SIT ने उधम सिंह नगर से किया गिरफ्तार.. केपी और विरमानी के नेटवर्क का सदस्य गिरफ्तार अभियुक्त: SIT...

देहरादून कोतवाली नगर पुलिस के अनुसार फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण में सन्दीप श्रीवास्तव, सहायक महानिरीक्षक निबंधन द्वारा कौलागढ़ रोड, राजेन्द्र नगर स्थित प्यारेलाल कॉल की भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उक्त भूमि का स्वामित्व किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर दर्शाते हुए उक्त कूटरचित दस्तावेजो को रजिस्ट्रार कार्यालय के रजिस्टरों में कूटरचना कर चस्पा करने के सम्बंध में थाना कोतवाली नगर में धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी IPC का अभियोग पंजीकृत कराया गया था.उक्त अभियोग की विवेचना के दौरान भूमि के मूल मालिक प्यारेलाल कॉल के नाम से अभियुक्त स्वर्ण सिंह तथा अमित यादव द्वारा अपने अन्य सहयोगियो के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए उक्त भूमि का एक फर्जी रजिस्ट्री स्वर्ण सिंह के नाम पर तैयार करने के साथ ही स्वर्ण सिंह द्वारा उसे उपहार पत्र के माध्यम से अमित यादव के नाम पर गिफ्ट डीड करने तथा अमित यादव द्वारा उक्त भूमि की गिफ्ट डीड पूनम चौधरी के नाम करने के तथ्य प्रकाश में आये थे. उक्त फर्जी दस्तावेजो को आधार बनाकर अभियुक्तों द्वारा एडवोकेट कमल विरमानी के माध्यम से जमीन पर कब्जा लेने हेतु एक वाद सिविल न्यायालय, देहरादून में दाखिल किया गया था.

यह भी पढ़ें 👉  Good News: होली के रंगो के साथ STF के सराहनीय कार्यो पर बरसाई ईनामों की खुशियां..SSP एसटीएफ ने इन कर्मियों को वितरित किये गये 04 लाख पांच हजार रूपये के ईनाम…

उक्त अभियोग में पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस द्वारा पूर्व में अभियुक्त 1- स्वर्ण सिंह 2- अमित यादव तथा 3- कमल विरमानी को गिरफ्तार किया गया था.अभियोग में वांछित अभियुक्ता पूनम चौधरी अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रही थी, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा पूर्व में भी कई बार उसके सभी संभावित ठिकानों पर दबिशें दी गई थी परंतु अभियुक्ता के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई. ऐसे में अभियुक्ता पूनम चौधरी के लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून द्वारा उसकी गिरफ्तारी पर 10 हज़ार रु० का ईनाम घोषित करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए थे. इसी क्रम में एसओजी देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्ता के संबंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई.और फिर प्राप्त जानकारी के आधार पर फरार चल रही ईनामी अभियुक्ता पूनम चौधरी को सेक्टर – 17, यमुनानगर, हरियाणा से गिरफ्तार किया गया. इसके बाद देहरादून लाकर अभियुक्ता को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर अपडेट: IPS नौकरी से इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड महिला ऑफिसर रचिता जुयाल का पहला बयान…इस्तीफे को लेकर बताई ये वज़ह…

गिरफ्तार अभियुक्ता:-

पूनम चौधरी पत्नी कंवरपाल चौधरी निवासी सुजातपुर, नकुड, जनपद सहारनपुर
हाल पता – हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17 हुड्डा जगाधरी, नजदीक शिव मंदिर जगाधरी, जिला यमुनानगर, हरियाणा

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें