गैंगस्टर अमरदीप चौधरी हत्याकांड का हरिद्वार पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया खुलासा.. असला सहित मेरठ के तीन बदमाश गिरफ्तार

आपसी विवाद बना हत्या की वजह

कनखल राजा गार्डन स्थित आरोपी के निजी आवास में हुई थी वारदात.

हत्याकांड में शामिल तीनों अभियुक्त दबोचे, हत्या में प्रयुक्त अस्लाह व राउंड बरामद.

 हरिद्वार में बीते रोज कनखल जगजीतपुर के राजा गार्डन में स्थित एक निजी आवास में बदमाशों द्वारा गैंगस्टर अमरदीप चौधरी की गोली मारकर हत्या मामले का कुछ ही घंटों में हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर उत्तर प्रदेश मेरठ के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. शिकंजे में आए बदमाशों से हत्या में प्रयुक्त असला (पिस्टल)और गोलियां बरामद हुई है.. इस घटना में हमलावरों की गोलीबारी में अमरदीप की मौत हो गई थी जबकि उसके कई अन्य मित्र  घायल हो गए थे. पुलिस खुलासे के मुताबिक अमरदीप की हत्या की वजह आपसी विवाद और रंजिश का कारण रही.

यह भी पढ़ें 👉  UKPSC परीक्षा घोटाले के वांटेड अभियुक्तों के गाँव ढिंढोरा पीट घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा,पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बजा हरिद्वार पुलिस का डंका,देखिए कैसे ढोल नगाड़ों से मुनादी कर हुआ कुर्की का ऐलान..

अभियुक्तों का विवरण

1. राज कुमार मालिक 

2. मानू मालिक पुत्र राज कुमार मालिक 

3. हर्षदीप मालिक पुत्र राज कुमार मलिक 

समस्त निवासी ग्राम रेहवती थाना मवाना मेरठ उ0प्र0 हाल जगजीतपुर कनखल हरिद्वार

यह भी पढ़ें 👉  गुड न्यूज़:उत्तराखण्ड पुलिस की महिला सब-इंस्पेक्टर को चुना गया UN मिशन में शांति सेना फील्ड पुलिस ऑफिसर 

 हरिद्वार पुलिस के अनुसार मृतक अमरदीप के भाई की पत्नी शैफाली वैश की तहरीर पर थाना कनखल में अभियुक्त राजकुमार मलिक, मानू मलिक उर्फ गोली व हर्षदीप मलिक समस्त निवासीगण निकट ओलिविया स्कूल जगजीतपुर कनखल के खिलाफ धारा 302/307/34 IPC में मुक़दमा पंजीकृत किया गया था.

यह भी पढ़ें 👉  यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडवासियों की, केंद्र को भेजी जा रही सूची. ये हैं हेल्पलाइन नंबर्

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें