बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूट फाइनेंस कंपनी में गिरवी रख लिया लोन..दून पुलिस लुटेरे को दबोच लूट का माल किया बरामद…कर्ज़ चुकाने के लिए बना लुटेरा..

देहरादून: कर्ज़ की रक़म चुकाने के मकसद से थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत बालावाला इलाके में बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूट उसे गिरवी रख लोन लेने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया हैं..पुलिस जांच पड़ताल ने पता चला कि मूल रूप से चंडीगढ़ निवासी लूटेरा अभियुक्त कर्ज के बोझ के तले दबा था.जिसके चलते उसने बुजुर्ग महिला से सोने की चेन को लूट उसे कोटद्वार स्थित मुथूट फाइनेंस में गिरवी रख अपने कुछ कर्ज़ को उतारा. जांच पड़ताल में पता चला कि अभियुक्त दो महीने पूर्व ही चंडीगढ़ से देहरादून आकर किराए के मकान में अपने बच्चों के साथ रह रहा था. अभियुक्त ने अपने परिवारजनों को बताया कि उसकी नौकरी देहरादून में लग गई है. लेकिन कोई कामकाज न होने के चलते वह रोज काम के बहाने गांधी पार्क के आसपास समय काटता था. और इसी दौरान बीते 25 मई 2024 को रायपुर के बालावाला में सड़क पर पैदल जा रही 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गले से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया..
 
सोने की चेन को फाईनेन्स कोटद्वार पौडी गढवाल में जमा कर 47,000/- का लिया था लोन..
 
थाना रायपुर प्रभारी कुंदन लाल के मुताबिक 25 मई 2024 को 55 वर्षीय कुसुम लता देवी पत्नी भारत प्रकाश डंगवाल निवासी लाइन नंबर 3 सुमन कॉलोनी बालावाला देहरादून  के गले से एक सोने की चेन पीछे से पैदल चलते अज्ञात व्यक्ति द्वारा लूट कर ले जाने सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र थाना रायपुर में दिया गया..मामलें की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल धारा 392 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया..
 
रोजना घर से गाँधी पार्क में आकर स्कूटी खड़ी कर लूट की तलाश..
 
 बुजुर्ग महिला के साथ हुई घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस की तीन टीमें गठित कर केस को वर्कआउट कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गये..इसके उपरांत पुलिस टीम द्वारा घटना के आस पास सीसीटीवी कैमरें चैक किये गये,किन्तु घटनास्थल के आस पास कोई भी सीसीटीवी कैमरें नहीं पाये गए.ऐसे में पीडित बुजुर्ग महिला से विस्तृत पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि महिला घटना के दिन अपने परिजनों से मिलकर लैंसडाउन चौक से बुद्धा चौक तक पैदल-पैदल आई थी.और फिर बुद्धा चौक पर कुछ देर बस स्टाँप पर रूकने के बाद वह सिटी बस में बैठकर बालावाला पहुँची थी.यहाँ पहुँचकर कुछ दूर पैदल चलने पर उसके साथ चेन लूट की घटना घट गई..बुजुर्ग महिला द्वारा घटना के सम्बंध में जानकारी देने के पश्चात पुलिस टीम द्वारा सिटी बस के परिचालक से बस के चलने के समय की जानकारी प्राप्त कर बुद्धा चौक, लैंसडाउन चौक के आस- पास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया.जिसमें महिला के पीछे पीछे एक ब्यक्ति न सिर्फ बुद्धा चौक तक आता दिखाई दिया.बल्कि बुद्धा चौक ले महिला के साथ ही सिटी बस में चढता दिखाई दिया. सीसीटीवी से प्राप्त फुटेज को जब महिला को दिखाया गया तो उनके द्वारा उक्त व्यक्ति की पहचान लूट घटना में शामिल से व्यक्ति के रूप की गई. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा अन्य सीसीटीवी फुटेज को चैक किया गया तो उक्त व्यक्ति घटना से पूर्व गाँधी पार्क में एक स्कूटी बिना नम्बर से आता दिखाई दिया.इसके अतिरिक्त अन्य सीसीटीवी फुटेज को देखने पर उक्त व्यक्ति घटना की तिथि को धर्मपुर की तरफ से गाँधी पार्क में स्कूटी खडा कर पैदल-पैदल अन्य स्थानों में घूम कर वापस लैंसडाउन चौक में आया.यहाँ पर घूमने के दौरान उसे पीडित महिला दिखाई दी.इसके बाद वह बुजुर्ग महिला के साथ सिटी बस में बालावाला पहुँचा और वहाँ पहुँचकर उसने चेन लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस टीम द्वारा गाँधी पार्क के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में अन्य दिनों में चैक करने पर पाया गया कि उक्त व्यक्ति लगभग रोज गाँधी पार्क स्कूटी में आता रहा हैं.बस इसी जानकारी के आधार पर एक पुलिस टीम को गाँधी पार्क में तैनात किया गया.और फिर 06 जून 2024 को एक बार फिर अभियुक्त गाँधी पार्क में उसी स्कूटी में पहुँचा जहाँ पुलिस टीम द्वारा उसे को गिरफ्तार किया गया..पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में लूट की घटना को स्वीकर करते हुए लूटी चेन को मुथुट फाईनेन्स कोटद्वार में जमा कर 47,000/- रूपये का लोन लेना बताया. अभियुक्त ने मुथुट फाईनेन्स के गोल्ड लोन के दस्तावेज दिखाये गये.जिसके बाद अभियुक्त को 07 जून 2024 को मुथुट फाईनेन्स कोटद्वार (पौडी गढवाल) ले जाकर लूट की चेन बरामद की गई..
 
 
होटल से नौकरी छूटने के बाद,कर्ज होने के चलते लूट की घटना को अंजाम..
 
 
रायपुर थाना प्रभारी कुंदन लाल के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त संजय राय ने पूछताछ में बताया कि वह शेयर मार्केट का कार्य करता हैं.. मुथुट फाईनेन्स लिमिटेड कम्पनी में उसका दो-तीन लाख रूपये कर्ज हो रखा है.ऐसे में उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी. अभियुक्त ने यह भी बताया पहले वह मोहाली चण्डीगढ में होटल लाइन में काम करता था.लेकिन वहां से उसका काम छूट गया था. फिर वह चंडीगढ़ से देहरादून आ गया. यहाँ आकर उसने अपने घरवालों को झूठ कहा कि उसकी देहरादून में नौकरी लग गई हैं.  करीब 02 महीनें से वह अजबपुर कला में किराये के मकान से अपनी पत्नि व बच्चों को काम पर जाने की बात कहकर रोज गाँधी पार्क आ जाता था और दिन में अपना समय काटकर शाम को घर वापस चला जाता था. अभियुक्त ने बताया कि काम न होने के कारण उसके ऊपर काफी उधार और लोन भी हो गया था.ऐसे में अपना लोन चुकाने के चक्कर में उसने लूट की योजना बनाई.और फिर 25 मई 2024 को बुद्धा चौक से सिटी बस में बैठी बुजुर्ग महिला का बस में ही पीछा कर बालावाला में महिला गले से चेन छीनकर भाग गया.घटना के बाद 27 मई 2024 को लूट की चेन को मुथुट फाईनेन्स कोटद्वार (पौडी गढवाल) जाकर 47,000/- रूपये का लोन लिया और अपने कुछ कर्जों को चुकाया..  
 
गिरफ्तार अभियुक्त 
 
संजय राय पुत्र चंद्रपाल सिंह राय निवासी घमण्डपुर पोस्ट ऑफिस निम्बूचौड कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल हाल बैंक कॉलोनी अजबपुर कला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 33 वर्ष..
 
बरामदगी ..
 
  • 01 पीली धातु की सोने की चैंन 10 gm
यह भी पढ़ें 👉  गैरजातीय विवाह प्रकरण में हत्या कर फरार ईनामी दो भाई गिरफ्तार,  गाँव में घेराबंदी कर धर दबोचने में STF को मिली सफलता

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें