SSP स्वयं ग्राउंड में उतरकर सुचारू यातायात और प्रभावी रूट प्लान के क्रियान्वयन को लेकर मॉनिटरिंग जुटे..
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दिनों-दिन अंधाधुन सड़कों में अनगिनत वाहनों के कारवाँ से ट्रैफिक की समस्या जी का जंजाल बनती जा रही है.इसकी सबसे बड़ी समस्या सड़कों का चौड़ीकरण ना होना और वाहनों का हर दिन चार गुना बढ़ाना है. हालांकि पुलिस देहरादून प्रशासन ट्रैफिक जवानों और पुलिस कर्मियों की कमी के बावजूद इन दिनों ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कमर कस जद्दोजहद में जुटा हुआ है. इसी का नतीजा रहा की नव वर्ष से पूर्व क्रिसमस और इस वीकेंड में पहले से कई गुना सड़कों पर ट्रैफिक होने के बावजूद एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा स्वयं योजनाबद्ध तरीके से ट्रैफिक प्लान बनाकर उसको प्रभावी रूप से क्रियान्वन करने में खुद ग्राउंड पर डटे हुए हैं. इसी का परिणाम रहा की क्रिसमस और नववर्ष से पूर्व वीकेंड पर देहरादून मसूरी,चकराता और ऋषिकेश जैसे पर्यटक स्थलों में भारी संख्या में पर्यटकों के आवागमन वाले ट्रैफिक की चुनौती को दून पुलिस ने इस बार सफलतापूर्वक अभी तो पास कर लिया है.. हालांकि अभी नववर्ष में उम्मीद से अधिक देश-विदेश के पर्यटकों के आवागमन ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित करना दून पुलिस की अगली चुनौती है.जिसको पास करना सबसे बड़ी बात होगी..
समय रहते एसएसपी ने ट्रैफिक और रूट डाइवर्ट प्लान तैयार कर प्रभावी कार्रवाई की..
बता दें कि आगामी नववर्ष के दृष्टिगत आने वाले पर्यटकों और आम जनमानस को असुविधा से बचाने के लिए SSP देहरादून अजय सिंह द्वारा न सिर्फ विस्तृत शहर का यातायात/रूट प्लान तैयार किया गया.बल्कि उस प्लान को अपने सभी अधीनस्थों को प्रभावी यातायात रुट प्लान को लागू कराने के लिए समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण किये जाने के लिए निर्देशित करते हुए स्वयं प्रत्येक दिवस ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण कर प्रभावी किर्यान्वयन का निरीक्षण भी किया गया.इसी के परिणाम स्वरूप दून पुलिस द्वारा नव वर्ष से पूर्व वीकेंड पर लागू प्रभावी यातायात प्लान को सकुशल संपादित करने की प्रथम चुनौती को पास किया गया.
नव वर्ष ट्रैफिक चुनौती को लेकर SSP देहरादून फिर से अपनी टीम के साथ भौतिक निरीक्षण कर कार्रवाई में जुटे..
अब दून पुलिस का अगला लक्ष्य नव वर्ष पर दून वासियों तथा पर्यटकों को असुविधा से बचाते हुए प्रभावी यातायात प्लान के कुशल क्रियान्वयन को लागू करना है.इसके लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को ब्रीफ़ करते हुए स्वयं समय समय पर ड्यूटी पाइंटों और रुट प्लान का भौतिक निरीक्षण कर पर्यवेक्षण किया जा रहा है..