Good News: उत्तराखंड पुलिस के नाम एक और राष्ट्रीय गौरव,ऑल इंडिया पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में ADG अमित सिन्हा ने जीता गोल्ड मेडल..विश्व चैंपियनशिप के लिए भी हुए चयनित.. 

देहरादून/आंध्र प्रदेश : 12 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक आंध्र प्रदेश के जीएमआर स्पोर्ट्स एरेना, राजम,विशाखापत्तनम में आयोजित ऑल इंडिया मास्टर्स क्लासिक पावरलिफ्टिंग चौंपियनशिप 2023 में उत्तराखंड पुलिस को राष्ट्रीय गौरव का सम्मान मिला है.जिहाँ इस देशव्यापी पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) अमित सिन्हा ने 120 किग्रा भार वर्ग में कुल 435 किलोग्राम वजन (180 स्क्वाट, 95 बेंच प्रेस, 160 डेड लिफ्ट) के साथ स्वर्ण पदक अर्जित कर प्रदेश सहित उत्तराखण्ड पुलिस का मान बढ़ाया है..बता दें कि विशाखापत्तनम में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 23 राज्यों से कुल 456 भारोत्तोलकों ने प्रतिभाग किया था. ADG अमित सिन्हा द्वारा गोल्ड मेडल जीतने के उपलक्ष्य में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देने के साथ ही आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गई.

यह भी पढ़ें 👉  सम्मान: 16 एस.डी.जी एचीवर को मुख्यमंत्री धामी ने किया सम्मानित… नैनीताल,देहरादून और उत्तरकाशी जनपद को भी किया गया सम्मानित…

 विश्व चैंपियनशिप में हुए चयनित

ऑल इंडिया मास्टर्स क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में ADG अमित सिन्हा के गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब आगामी 8-15 अक्टूबर 2023 तक मंगोलिया के उलान बातर में आयोजित होने वाली विश्व चौंपियनशिप के लिए भी उनको चयनित किया गया हैं.

यह भी पढ़ें 👉  नयागांव चौकी क्षेत्र में खनन के वाहन ने सड़क पर चलते व्यक्ति को कुचला…मौके पर मौत..गुस्साए स्थानीय निवासियों ने रोड जाम कर हंगामा काटा.. पुलिस स्थिति ने संभाल हाईवे का रास्ता खुलवाया गया… हंगामा जारी..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें