Good Policing : खोई मासूम बच्ची को सकुशल परिवार से मिला, दून पुलिस दी खुशियां..खेल खेल में भटककर दूर निकल गई थी 03 साल की बच्ची..

SSP की तत्परता से समय रहते अबोध के परिजनों की तलाश कर बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया..

बच्ची के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया..

देहरादून-: खेल-खेल में भटकर घर से दूर निकल चुकी 03 वर्षीय मासूम बच्ची को समय रहते दून पुलिस ने बरामद कर पीड़ित परिजनों को एक बार फिर से खुशी का एहसास कराया.. बच्ची की जानकारी मिलते ही SSP देहरादून अजय सिंह द्वारा त्वरित परिवारजनों की खोजबीन करा समय रहते अबोध बच्ची को सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर उन्हें खुशियां दी.. .बच्ची के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया..

यह भी पढ़ें 👉  गिरफ्तारी: मामूली बात पर महिला की हत्या करने वाले 03 आरोपियों को दून पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में धर-दबोचा…हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद…

थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के अनुसार 22 मई 2025 को थाना नेहरू कॉलोनी की पुलिस टीम को एक बच्ची, जिसकी उम्र लगभग 3 वर्ष थी, रिस्पना पुल पर घूमते हुए मिली, जो अपना नाम पता नहीं बता पा रही थी, और संभवतः खेल खेल में घर से भटक कर वहाँ पहुंच गई थी..अबोध बालिका की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस टीम द्वारा बालिका के परिजनों की तलाश हेतु आसपास के सभी थानों तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार – प्रसार किया गया..बच्ची के परिजनों की  तलाश हेतु पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप  बच्ची के परिजनों के रिस्पना पुल के नीचे नदी किनारे रहने के सम्बंध में सूचना मिली, जिस पर बच्ची के परिजनों को तलाश कर बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया.. बच्ची की सकुशल वापसी हेतु पुलिस टीम द्वारा की गईं त्वरित कार्यवाही पर बच्ची के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार प्रकट किया गया..

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग्: उत्तराखंड में 10फरवरी को जबरदस्त सियासी घमासान. देवभूमि में मौजूद होंगे ये दिग्गज, इन विधानसभा में तय है कार्यक्रम..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें