Good Work: रिलायंस ज्वेलरी डकैती कांड में फरार चल रहे 02 लाख के ईनामी बदमाश को दून पुलिस ने हरियाणा से दबोचा.. कुख्यात राहुल उर्फ़ चौंदा पर उत्तराखंड सहित कई राज्यों में दर्जनों संगीन मुक़दमें दर्ज..

SSP देहरादून की सटीक रणनीति के चलते देश के कई राज्यों में आतंक मचाने वाले इस गिरोह के 13 बदमाश अब तक गिरफ्तार..

इस गिरोह द्वारा कई राज्यों के बड़े-बड़े ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों रुपए की डकैती..

घटना के बाद से फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी पर उत्तराखंड DGP द्वारा 01 लाख का ईनाम किया गया था घोषित..

अभियुक्त पर बिहार पुलिस द्वारा भी एक लाख का इनाम घोषित हैं.

गिरफ्तार अभियुक्त कुख्यात डकैती गैंग का सक्रिय सदस्य

अभियुक्त द्वारा पूर्व में अपने गैंग वाले साथियों के साथ मिलकर कई राज्यों में लूट और डकैती की घटनाओं को दिया था अंजाम.कई राज्यों की पुलिस को थी अभियुक्त की तलाश..

यह भी पढ़ें 👉  सख़्ती: ड्रंक एंड ड्राइव,रैश ड्राइविंग,ओवर स्पीडिंग सहित संधिक्त रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई जारी...SSP देहरादून द्वारा देर रात्रि देहात क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस चेकिंग का लिया जायजा..

देहरादून रिलायंस डकैती प्रकरण में वांटेड आखरी अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ पुलिस द्वारा अब तक गिरोह के 13 सदस्यों को किया गया है गिरफ्तार..

 देहरादून: राजपुर रोड स्थित रिलांयस ज्वैलरी शोरूम के चर्चित डकैती कांड में फरार चल रहे ₹ 02 के ईनामी बदमाश राहुल उर्फ चौंधा को आखिरकार देहरादून पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है..काफी समय से धरपकड़ में जुटी पुलिस टीम ने रिलायंस डकैती घटना में शामिल कुख्यात अभियुक्त राहुल उर्फ चौंधा को कुरूक्षेत्र हरियाणा से गिरफ्तार किया गया. शिकंजे में आया अभियुक्त मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है. पुलिस रिकॉर्ड अनुसार अभियुक्त राहुल उर्फ चौंधा एक गंभीर क़िस्म का अपराधी हैं.जिसके चलते अभियुक्त पर उत्तराखंड सहित कई राज्यों में लूट,डकैती जैसे अन्य आपराधिक घटनाओं से जुड़े दर्जनों मुकदमें दर्ज है.अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर बिहार पुलिस द्वारा भी 01 लाख रू का ईनाम घोषित हैं.अभियुक्त राहुल की तलाश कई अन्य राज्यों की पुलिस द्वारा भी की जा रही थी.देहरादून पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया अभियुक्त कई राज्यों में ज्वेलरी शोरूम में धावाबोल करोडों रुपये की लूट व डकैती जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देने वाले राष्ट्रीय गिरोह का सक्रिय सदस्य है.इस गिरोह के तार नेपाल जैसे पड़ोसी देशों के अपराधियों से भी जुड़े हैं.जहाँ लूट और डकैती का माल ठिकाने लगाया जाता है.बता दें कि देहरादून स्थित रिलांयस ज्वैलरी शोरूम डकैती प्रकरण में अब तक एसएसपी देहरादून अजय सिंह की सटीक रणनीति के चलते दून पुलिस इस नामी गैंग के 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.. इतना ही नहीं देश के कई राज्यों में स्थित बड़े-बडे ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की डकैती डालने वाले इस गिरोह के सबसे अधिक सदस्य अब तक देहरादून पुलिस द्वारा ही पकड़े गए हैं..

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री सुरक्षा जवान मौत मामले में पुलिस का आया बयान,छुट्टी न मिलने के कारण आत्महत्या को ADG ने किया खारिज,मामला एक्सीडेंटल भी हो सकता है ! जांच के बाद ही मौत का कारण होगा स्पष्ट:ADG

 गिरफ्तार अभियुक्त..

 राहुल उर्फ चौंधा पुत्र दीपक महतो, निवासी: शकरपुर, जिला बेगुसराय हाल निवासी: विश्वास कालोनी अमीन रोड, कुरूक्षेत्र हरियाणा..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें