दुःखत: उत्तरकाशी संगमचट्टी के पास फॉरेस्ट अधिकारियों की सरकारी गाड़ी खाई में गिरी,हादसें में रेंजर की मौत,2 घायल वन दरोगा को SDRF ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया.

उत्तरकाशी संगमचट्टी के पास वन अधिकरियों का सरकारी वाहन (यूटिलिटी)अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की दुःखत घटना सामने आयी. बुद्धवार दोपहर लगभग 12:30 हुए इस हादसे में  वाहन में सवार रेंजर ( वन क्षेत्राधिकारी) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई.जबकि इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हुए दो वन दरोगा (फॉरेस्टर) को एसडीआरएफ राहत बचाव दल ने ने समय रहते रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है.जानकारी के अनुसार दुर्घटना का शिकार हुई वन विभाग के यूटिलिटी  गाड़ी में तीन व्यक्ति सवार थे,जिनमें से दो घायल वन दरोगा और मृतक वन क्षेत्र अधिकारी बैठे थे.बताया जा रहा हैं सरकारी गाड़ी में सवार तीनों वन अधिकारी कोट बंग्ला से संगम चट्टी मार्ग पर अपनी-अपनी ड्यूटी बीट की ओर जा रहे थे.तभी रास्ते में अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा.

यह भी पढ़ें 👉  आज फिर दून पुलिस ने बजवाए अपराधियों के खिलाफ़ ढोल.. वांटेट चल रहे अभियुक्तों की संपत्ति कुर्क उद्घोषणा के समय ढोल-नगाड़ों के साथ पहुँची दून पुलिस..अपराधियों का ढोल बजाकर उनके काले कारनामों की पोल खोलेगी दून पुलिस : SSP देहरादून
रेस्क्यू विसुअल


एसडीआरएफ ने तत्परता से रेस्क्यू कर घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया

SDRF टीम के अनुसार घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते खाई में गिरे वाहन तक पहुँच बनायी. वाहन में तीन लोग सवार थे जिसमे की एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.जबकि 02 व्यक्ति घायल अवस्था में तडफ़ रहे थे. ऐसे में SDRF टीम द्वारा बिना वक्त गवाये दोनों घायल व्यक्तियों को स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर उपचार के लिए एम्बुलेंस की मद्दत से अस्पताल भिजवाया. वही घटना में मृतक व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर के द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला उत्तरकाशी पुलिस के सुपुर्द किया गया हैं.
घायलों का नाम
1.  हर्ष मणिनाथ,वन दारोग़ा
2.  लाल सिंह महर (वन दारोग़ा)पुत्र श्री प्रेम सिंह.

यह भी पढ़ें 👉  नव विवाहिता का बेरहमी से कत्ल..पति को हिरासत में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी..

मृतक का नाम : शंकरानन्द भट्ट, वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर)

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें