खुश खबर: बेरोजगार युवाओं का वर्दी पहनने का सपना जल्द होगा साकार, पुलिस विभाग में जल्द होगी सब-इंस्पेक्टर की सीधी भर्ती.जानिए कितने पदों पर होने जा रही भर्तियां.. एक click में..

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए पुलिस विभाग की तरफ से खुश खबर है पुलिस की वर्दी पहने का सपना देख रहे बेरोजगार युवा अपनी मेहनत और लगन से जल्द सीधी भर्ती तहत सब-इंस्पेक्टर बनने के इस सपने को पूरा कर सकेंगे . जहां विभाग ने 197 पदों पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेज दिया है इससे जहां युवाओं के वर्दी पाने के सपने को पंख लग जाएंगे वही जल्द ही आयोग द्वारा विज्ञप्ति भी जारी करने की संभावना जताई जा रही है आपको बता दें सालों बाद प्रदेश में पुलिस विभाग में भर्तियां हो रही हैं जो पिछले काफी समय से किसी ना किसी कारण अटक रही थी ऐसे में आज
*उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस (65), उपनिरीक्षक अभिसूचना (43), प्लाटून कमाण्डर पीएसी (89) के कुल 197 पदों की सीधी भर्ती हेतु उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन प्रेषित किया गया है।*

यह भी पढ़ें 👉  डकैती कांड में दून पुलिस को मिली पहली सफलता..बिहार से 02 अभियुक्त गिरफ्तार..गिरोह को फंडिंग और वर्चुअल फोन के साथ लॉजिस्टिक मुहैया कराने की जिम्मेदारी..सबूतों के आधार पर बिहार-मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ दबिश जारी..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें