दुःखत: उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश…पायलट सहित 06 लोगों की मौत..यमनोत्री से दर्शन कर गंगोत्री जाते वक्त हादसा..

SDRF -पुलिस ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन..

उत्तरकाशी: यमुनोत्री से दर्शन कर गंगोत्री के लिए जा रहा यात्रियों का हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी के गंगनानी में गुरुवार (08 अप्रैल 2025)को सुबह दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा..हेलीकॉप्टर में कुल 07 लोग सवार थे,जिनमें 01 पायलट और 06 यात्री शामिल थे. इस दुर्घटना में पायलट सहित 06 लोगों की मौके पर मौत हो गई हैं. जबकि एक यात्री बुरी तरह जख्मी है,जिनको एसडीआरएफ द्वारा राहत-बचाव कर रेस्क्यू किया गया.. इस हादसे की सूचना मिलती है स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने घटना स्थल पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.. जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर 08 अप्रैल 2025 की सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड,देहरादून से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान पर निकला था.लेकिन दुर्भाग्यवश लगभग 8 बजकर 30 मिनट के आसपास उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में क्रैश होकर लगभग 200 से 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा.. जानकारी अनुसार इस हेली दुर्घटना में 06 लोगों की मौत हुई हैं..हालांकि ..क्रैश हुए इस हेलीकॉप्टर में पायलट के अलावा 04 यात्री मुंबई और 02 यात्री आंध्र प्रदेश के सवार बताए गए हैं. उधर मौके पर पहुँची एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस टीम गहरी खाई पर उतरकर राहत-बचाव कार्य किया..

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC 2021 पेपर लीक प्रकरण: तत्कालीन एग्जाम कंट्रोलर की जमानत ख़ारिज..

हादसें का शिकार हेलीकॉप्टर यमुनोत्री दर्शन के बाद यात्रियों को लेकर गंगोत्री जा रहा था.जहाँ इन्हें हर्षिल हेलीपेड पर लैंड करना था.इससे पहले ही उत्तरकाशी के गया गंगनानी में क्रैश होकर गहरी खाई में जा गिरा..

यह भी पढ़ें 👉  बर्फबारी के चलते केदारनाथ यात्रा रोकने का निर्णय आखिरकार सही साबित हुआ,बुद्धवार शाम केदार घाटी के कुबेर ग्लेशियर के पास आया खतरनाक एवलांच. यात्रा मार्ग हुआ अवरुद्ध. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर DGP तीन दिनों से घाटी में डटे.


मृतकों का विवरण:
1 – विजयलक्ष्मी रेड्डी सी पत्नी चिरा, सुब्बा निवासी गैलेरिया सेंट्रल एवेन्यू सोसाइटी लिमिटेड पावई मुंबई महाराष्ट्र,उम्र 57 वर्ष..

  1. रॉबिन सिंह पुत्र रामकरण सिंह निवासी 201 सरनम विला प्रताप गंज विक्रमभोग बड़ोदरा फतेहगंज गुजरात उम्र 60 वर्ष, पायलट..
    3- राधा अग्रवाल पत्नी रामचंद्र अग्रवाल निवासी आलमगीरी गंज बरेली उत्तरप्रदेश उम्र 79 वर्ष ..
    4- रुचि अग्रवाल निवासी 2504 ओडेसी2 हीरानंदानी गार्डेंस पावई मुंबई suburban महाराष्ट्र उम्र 56 वर्ष..
    5 – कला चंद्रकांत सोनी पुत्री चंद्रकांत सोनी, ए – 103 गोल्डन ओक हाइ स्ट्रीट डी मार्ट समोर हीरानंदानी गार्डेंस पावई मुंबई महाराष्ट्र उम्र 61 वर्ष..
    6 – वेदांती पत्नी एम. भास्कर निवासी 19/295 मोमिनबाद गुंटकल अनंतपुर आंध्र प्रदेश, उम्र 48 वर्ष..
यह भी पढ़ें 👉  SSP देहरादून के नेतृत्व में दून पुलिस की मेहनत और कार्यशैली से उत्तराखंड सरकार ने बटोरी सुर्खियां..दून पुलिस की कड़ी कर्मठता देख गुजरात के विधायक ने उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री सहित डीजीपी और SSP देहरादून को लिखा धन्यवाद ज्ञापित पत्र…

घायल का नाम:

1- मकतूर भास्कर निवासी निवासी 19/295 मोमिनबाद गुंटकल अनंतपुर आंध्र प्रदेश, उम्र 51 वर्ष..

Oplus_16908288

क्रैश हुए हेलीकॉप्टर के पायलट रॉबिन सिंह थे !

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर Aerotrans Services Pvt. Ltd. का था, जिसकी रजिस्ट्रेशन संख्या VT-OXF है.बताया गया कि यह हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान पर था.हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रॉबिन सिंह थे.

जानकारी के अनुसार SDRF टीम भटवाड़ी द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि हेलीकॉप्टर लगभग 200 से 250 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है.SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर बेस बनाकर खाई में उतरने का रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया.. 

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें