हिट एंड रन केस: 04 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला मर्सिडीज़ चालक गिरफ्तार… 22 वर्षीय बीबीए का छात्र निकला आरोपी.. जीजा की मर्सिडीज़ मांग कर घूमने निकला था लापवाह युवक..

देहरादून:  राजपुर के पॉश इलाकें साई मंदिर के समीप सड़क किनारे चल रहे 04 लोगों बुरी तरह कुचलकर मौत के घाट उतारने वाले मर्सिडीज़ चालक को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया..पुलिस जांच के अनुसार घटना कारित करने वाला 22 वर्षीय युवक वंश कत्याल बीबीए छात्र हैं,जो मुरादाबाद से नौकरी के सिलसिले में देहरादून आया हुआ था.पुलिस खुलासे के अनुसार आरोपी चालक वंश कत्याल अपने जीजा से मर्सिडीज़ गाड़ी मांग कर अपने नाबालिग भांजे के साथ 12 मार्च 2025 बुद्धवार की शाम राजपुर की तरफ खाने-पीने निकले थे.रेस्टोरेंट में खाने पीने के उपरांत 12 साल के भांजे के कहने पर आरोपी एक राउंड मसूरी की तरफ घूमने निकले, और फिर उसके बाद जब रात 08 बजकर 20 मिनट के आसपास  देहरादून की तरफ लौट रहे थे,तभी ओवर स्पीड के चलते साई मंदिर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर राह चलते लोगों को कुचलते हुए निकली.इस घटना में 04 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.इतना ही नहीं लापरवाही भरी  ड्राइविंग से सड़क पर स्कूटी सवार दो अन्य लोगों को भी गंभीर चोटे आई है.पुलिस के अनुसार दोनों जख्मी व्यक्तियों का मेडिकल में उपचार चल रहा है और दोनों खतरे से बाहर है.. पुलिस ने इस मामलें में गिरफ्तार आरोपी युवक के खिलाफ BNS की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है..गिरफ्तार आरोपी वंश कत्याल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है..

यह भी पढ़ें 👉  देखते देखते ढह गया पहाड़ का बड़ा हिस्सा,बद्रीनाथ हाइवे हुआ अवरुद्ध...राहत कार्य जारी.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें