राहत:केदारनाथ यात्रा मार्ग में फंसे सैकड़ों पैदल यात्रियों को SDRF द्वारा दुर्गम रास्तों से सुरक्षित निकाला गया…

देहरादून/रुद्रप्रयाग:-श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग से भीमबली के बीच पैदल मार्ग पर फंसे हुए यात्रियों को एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा दुर्गम पहाड़ी रास्तों से होकर वैकल्पिक मार्ग बनाकर यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकाला जा रहा है.बता दें कि मानसून की लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग के अंर्तगत सोनप्रयाग से भीमताल के बीच पहाड़ी का बड़ा हिस्सा टूट कर रास्ते में मवला आ जाने से आवागमन का मार्ग बंद हो गया था.ऐसे में पैदल यात्री वही फ़ंस गए थे.लेकिन समय रहते श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता देने के साथ SDRF राहत दल द्वारा दुर्गम पहाड़ी रास्तों से होकर वैकल्पिक मार्ग बनाकर यात्रियों को सुरक्षित रूप से निकाला जा रहा है.ताकि यात्री अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो सकें…

यह भी पढ़ें 👉  चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन VIP ड्यूटी में मस्त..मुश्किल वक्त में वनकर्मियों व विभाग से मुंह फेरा..CWLW डॉ सिन्हा की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में…
SDRF द्वारा यात्रियों को दुर्गम रास्तों से सुरक्षित निकालने की कार्रवाई..

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें