उत्तराखंड में अर्द्धसैनिक बल SSB के साथ SSP देहरादून की महत्वपूर्ण बैठक..आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत SSB के डेप्लॉयमेंट सहित अन्य सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा

देहरादून: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अर्द्धसैनिक बल SSB के उत्तराखण्ड में नियुक्त नोडल अधिकारी/ उप महानिरीक्षक संजीव यादव, द्वारा देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह  के साथ आगामी लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत महत्वपूर्ण बैठक की गयी.इस बैठक में आगामी चुनाव के दौरान SSB के डिपलाॅयमेंट तथा सवेंदनशील व अति सवेंदनशील स्थानो पर अर्द्धसैनिक बल की नियुक्ति के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई. साथ ही उक्त स्थानों पर चुनावों से पूर्व एरिया डोमिनेशन/फ्लैग मार्च की कार्यवाही की रूप रेखा तैयार की गई.

यह भी पढ़ें 👉  दून पुलिस की त्वरित कार्यवाही और चौतरफा घेराबंदी से पार न पा सके यूपी के लुटेरे..महिला से हुई चैन लूट का 4 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा..घटना को अंजाम देने वाले 02 बदमाश गिरफ्तार..लूटी गई चैन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद..

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड पुलिस की विशेष तैयारी युद्धस्तर जारी है. निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निर्वाचन संपन्न कराना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती का विषय है. इसी क्रम में देहरादून पुलिस केंद्रीय सुरक्षा बलों से सामंजस्य से बनाकर लगातार कार्यवाही में जुटी हैं..

यह भी पढ़ें 👉  प्रदर्शन :उत्तरकाशी में होटल एसोसिएशन व टैक्सी यूनियन ने ,सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन व नारेबाजी। बोले,ई-पास की बाध्यता हो खत्म।

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें