हरिद्वार: कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत “डेरा कलाल के घने जंगलों और नालों” में शुक्रवार हरिद्वार पुलिस ने अवैध कच्ची शराब का सर्चिंग अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई के दौरान घने जंगलो एवं नालों के बीच बनाए गए गुप्त अड्डों में पहुंच पुलिस ने तकरीबन 10 हजार लीटर लाहन (कच्चा माल) और कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए.जंगलों में घुसकर की गई हरिद्वार पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया. एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के मुताबिक इस प्रकार की कार्रवाई पूरे जनपद में समय-समय पर आगे भी जारी रहेंगी.
हर तरह के नशा तस्करों की लिस्ट तैयार हैं, एक-एक कर सबको जेल भेजा जाएगा: SSP
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक लक्सर जंगलों व नालों में अड्डा बनाकर कच्ची शराब बनाने के कारोबार में लगे माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा हैं. जल्द ही आसपास के देहात क्षेत्र के सभी घने जंगलों एवं गुप्त स्थानों पर भी इसी प्रकार कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कार्य लिप्त लोगों को चिन्हित कर उन पर सख्त नकेल कसी जाएगी..