नैनीताल झील में पर्यटक और नाविकों के बीच जमकर मारपीट का वीडियो हुआ वायरल..

नैनीताल:नैनीताल की नैनी झील में नौकायन करने के दौरान मामूली सी बात को लेकर नाव चालक और पर्यटक के बीच जमकर मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो फुटेज के मुताबिक दोनों ओर से लात-घूसे ख़ूब चलते रहे.जबकि आसपास के लोग इस दौरान तमाशबीन बने.रहे. वही इस घटना का एक वीडियो भी ख़ूब वायरल हुआ हैं. तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि नाविक और पर्यटकों के बीच पहले पतवार से लड़ाई होती है,और फिर लात-घुसे चलने के कारण कुछ लोग झील में गिरते नजर आते हैं. इस घटना के चलते अन्य नाव पर बैठे पर्यटक को में भी कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई.हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.जानकारी के अनुसार बुद्ववार शाम के वक्त नैनीताल के मल्लीताल स्थित बोट हाउस क्लब के बोट स्टैंड में किसी मामूली सी बात को लेकर पर्यटकों और नाविकों के बीच तनावपूर्ण कहासुनी के बीच एका एक लड़ाई हो जाती हैं.बताया जा रहा है कि ये विवाद पहले नैनी झील के बीच में शुरू हुआ और बाद में झील के किनारे आकर पर्यटक नाविक आपस में मारपीट करते हुए भीड़ गए. जानकारी के अनुसार यह घटना 21 जून 2023 बुद्धवार दोपहर बाद की बताई जा रही है. फिलहाल इस मामले में पर्यटकों की तरफ से नाव चालकों के खिलाफ मल्लीताल थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच कर आगे कार्यवाही में जुटी है..

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव: *BJP ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट*.PM मोदी सहित 30दिग्गज नेता करेंगे प्रचार. देखिए लिस्ट...

खबर सनसनी डेस्क

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहिए खबर सनसनी के संग। www.khabarsansani.com

सम्बंधित खबरें