
देहरादून:उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है. राज्य में अपराध एवं कानून व्यवस्था (ADG, LO) की कमान अब ADG ए0 पी0 अंशुमन को सौंपी गई है. एडीजी अंशुमन इससे पहले इंटेलिजेंस हेड थे.वही दूसरी तरफ ADG अभिनव कुमार को अब उत्तराखंड पुलिस का इंटेलिजेंस हेड नियुक्त किया गया है. इससे पहले एडीजी अभिनव कुमार पुलिस मुख्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी निभा रहे थे. वही ADG, LO की जिम्मेदारी निभा रहे डॉ वी0 मुरुगेशन को अब विजीलेंस डारेक्टर नियुक्त किया गया है..जबकि विजिलेंस की जिम्मेदारी देख रहे ADG अमित सिन्हा को नए पदभार के रूप के पुलिस मुख्यालय प्रशासन में नियुक्त किया गया हैं..