देहरादून: बड़ी खबर..SP के बेटे ने माँ को बेरहमी से मौत के घाट उतारा..मौके पर पहुँचे एसएसपी..

देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र में कलयुगी बेटे ने अपनी ही माँ को सब्बल से गोद कर निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं.. घटना बलवीर रोड़ से सटे हाईप्रोफाइल जज कॉलोनी का हैं.. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह खुद पहुँचे.. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हत्यारा बेटा आदित्य मानसिक रूप से ग्रस्त बताया जा रहा है. मृतक महिला का पति मलखान सिंह उत्तर प्रदेश मुरादाबाद में डिप्टी एसपी पद पर तैनात है..पहले वह देहरादून में ही IPS जी.एस मर्तोलिया के ऑफिस में स्टेनो के पद पर तैनात थे..आरोपी बेटे ने मां को मौत के घाट उतारने के बाद अपनी हाथ की नस भी काट ली.पुलिस ने आरोपी की उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया हैं.जानकारी के अनुसार आरोपी बड़े बेटे आदित्य को MBBS में एडमिशन कराया गया,लेकिन वह मानसिक रूप से बीमार होने के कारण पढ़ाई बीच में छोड़ घर आ आया.. आरोपी का बड़ा भाई दिल्ली में नौकरी करता है. जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद में तैनात डिप्टी एसपी मलखान सिंह लगातार सुबह से अपनी पत्नी को फोन कर रहे थे,लेकिन फोन न उठने के कारण उनका शक हुआ और वह देहरादून घर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई..घर के अंदर लहूलुहान पत्नी शव का पड़ा था और चारों तरफ खून फैला था… आनंन-फानन में उन्होंने पुलिस को सूचना दी.. तत्काल मौके पर एसएसपी सहित पुलिस की टीम पहुंची..फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.. डालनवाला इंस्पेक्टर राजेश शाह के मुताबिक हत्यारे बेटे को हिरासत में ले लिया गया है..तहरीर के आधार पर 30 वर्षीय आदित्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है .

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी जमीनों से सभी अतिक्रमण शीघ्र हटाया जाएं: CM..शत्रु सम्पतियों में बनेंगे पब्लिक प्रॉजेक्ट.प्लाटिंग में आ रही शिकायतों पर सुनवाई कर सख्त कार्यवाही की जाए: मुख्यमंत्री

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें