IPL 2023 सीजन में KKR टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रिंकू सिंह ने देहरादून SSP से की मुलाकात…. आईपीएल प्रदर्शन की तारीफ कर SSP ने की उज्जवल भविष्य की कामना..

देहरादून: IPL के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह ने शनिवार (10जून)को देहरादून पुलिस कार्यालय में आकर SSP दलीप सिंह कुँवर शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर देहरादून SSP ने क्रिकेटर रिंकू सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया.वही SSP ने इस मुलाकात के दौरान रिंकू सिंह द्वारा आइपीएल में किए उनके शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.साथ ही उनके टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून साइबर थाने ने लगभग 06 करोड़ के एक और राष्ट्रीय घोटालें में साइबर अभियुक्त को दिल्ली से दबोचा.. अभियुक्त के खिलाफ पूरे देशभर 74 मुकदमें और 1523 विभिन्न साइबर अपराधों में देश भर में आपराधिक तार..मिजोरम निवासी आरोपी को  कई राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश.. पौड़ी निवासी पूर्व फौजी से 42 लाख की ठगी…

KKR के धुआंधार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने बनाई एक अलग पहचान..अब टीम इंडिया में सिलेक्शन का इंतजार !

बता दें कि पूरी दुनिया में क्रिकेट प्रेमियों के नजर में आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स के धुआंधार बल्लेबाज रिंकू सिंह की बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना हैं.2023 के IPL में भले ही केकेआर टीम का सफर भले ही फाइनल तक ना पहुंचा हो. लेकिन रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 149.52 के स्‍ट्राइक रेट से 474 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी की एक अलग छाप छोड़ी है. आईपीएल 2023 के सीजन में केकेआर टीम की तरफ से बतौर बल्‍लेबाज इस बार यह सबसे अच्‍छा प्रदर्शन रहा है. ऐसे में अब देशभर के क्रिकेट प्रेमियों की इस बात पर नजर है कि इस धुआंदार स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का कब टीम इंडिया में चयन होता है.

यह भी पढ़ें 👉  मानवता:जब एक अभिभावक की भूमिका में दिखे SSP देहरादून..लंबे समय से बीमार चल रहे पुलिस कर्मियों से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की..हर संभव सहायता का दिलाया भरोसा..

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें