
देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत उत्तराखंड पुलिस विभाग में ताबड़तोड़ तबादलों का सिलसिला जारी हैं.. सोमवार देर शाम गढ़वाल आईजी करन सिंह नगन्याल द्वारा गढ़वाल रेंज के अंतर्गत आने वाले 24 इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर वर्तमान जनपद परिवर्तित कर मैदानी और पर्वतीय जिलों में किए गए हैं.. जारी आदेश के अनुसार एक ही जनपद में पूर्व के 4 साल में से 3 वर्ष से एक ही जिले में नियुक्त रहने वाले इंस्पेक्टरों के तबादले पौड़ी,टिहरी,उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार और देहरादून जैसे जनपदों में किया गया हैं.

