तस्करी:पंचायत चुनाव की दृष्टिगत हरियाणा से उत्तराखंड लायी जा रही अवैध शराब का ज़खीरा पकड़ा..STF और दून पुलिस की संयुक्त कार्रवाई..

आशारोड़ी चेकिंग बैरियर पर पकड़ी गाड़ी से सैकड़ों बोतल हरियाणा मार्का रॉयल स्टेज शराब बरामद...

देहरादून: आगामी उत्तराखंड पंचायत चुनाव के दृष्टिगत हर बार की तरह इस बार भी बाहरी राज्यों से अवैध रूप में शराब की तस्करी एकाएक बढ़ गई है.. ऐसे में मुख्यतः पंजाब,हरियाणा,चंडीगढ़ व हिमाचल जैसे राज्यों से आने वाली अवैध शराब की धरपकड़ भी पुलिस में तेज कर दी है.इसी क्रम उत्तराखंड STF को इस बात की सूचना मिली कि हरियाणा -पंजाब से काफी बड़ी मात्रा में अवैध शराब उत्तराखंड में लायी जा सकती है. इस सूचना के आधार पर STF एसएसपी नवनीत भुल्लर द्वारा एक टीम को विशेष रूप से इस पर निगरानी रखने के लिए आशारोड़ी चेक पोस्ट (बॉर्डर क्षेत्र)में तैनात किया गया,जिसके फलस्वरुप शुक्रवार देर रात्रि एसटीएफ और दून पुलिस द्वारा संयुक्त चेकिंग कर आशारोड़ी बैरियर पर धरपकड़ कर एक बड़ी कार की डिग्गी से भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद किया..322 बोटल (27 पेटी) अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग चंडीगढ़ मार्क की बरामद करते हुए एक अभियुक्त (तस्कर) को गिरफ्तार किया गया..गिरफ्त में आये गए तस्कर ने पूछताछ में बताया कि पकड़ी गई शराब को वह चंडीगढ़ से खरीद कर डिलीवरी के लिए देहरादून के चूना भट्टा रायपुर क्षेत्र में करने जा रहा था.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सप्लाई होने वाले पनीर और मावे के 10 सेंपल  प्रयोगशाला में फेल, डेयरी संचालकों खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू..

शराब तस्कर से पूछताछ में पूरे नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी:STF

एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर से पूछताछ में इस पूरे नेटवर्क की काफी जानकारियां मिली है,जिन पर आगे कार्रवाई की जारी है.
STF एसएसपी- नवनीत सिंह ने बताया गया कि एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. हर प्रकार के अपराधों में संलिप्त शातिर अपराधियों की गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है.ताकि एसटीएफ की यह कार्यवाही कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सके. धरपकड़ का अभियान भविष्य में भी इसी तरह से बदस्तूर जारी रहेगा..

यह भी पढ़ें 👉  भर्ती परीक्षाओं की धांधली को लेकर धरना देने वालों को पुलिस ने जबरन देर रात उठाया,आधा दर्जन भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी को पुलिस तंत्र की सख्ती जारी..

गिरफ्तार अभियुक्त:
सुनील कुमार पुत्र रामचंद्र
निवासी करोरा जनपद कैथल

बरामदगी का विवरण–
1–322 बोटल अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज चंडीगढ़ ब्रांड करीब 27 पेटी।
2–एक हरियाणा नम्बर की गाड़ी नंबर HR 51BB 0504 ट्रेनों कार ।

यह भी पढ़ें 👉  दुस्साहस की हदें पार,थाना प्रभारी के साथ थाने में मारपीट ! मुकदमा दर्ज,आरोपी हिरासत में.

धरपकड़ की इस कार्रवाई में उत्तराखण्ड एसटीएफ की टीम एवं चौकी आशारोड़ी,थाना क्लेमेनटाउन की पुलिस टीम–

  1. निरीक्षक .विपिन बहुगुणा
  2. Si. दीपक मैठाणी
  3. Si अमित कुमार
  4. Ad Si योगेंद्र सिंह
  5. HC मनमोहन कुकरेती
  6. HC महेन्द्र नेगी
  7. HC बिजेंद्र चौहान
  8. C रामचंद्र सिंह रावत
  9. C दीपक नेगी
  10. C अमीर हुसैन
  11. C मनोज कपिल
  12. C गणेश नेगी

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - ख़बर सनसनी PH-7454913200,7906640014

सम्बंधित खबरें