आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर अर्धसैनिक बलों व पीएसी के साथ दून पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च……लोगों को निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये किया जागरूक…

एसएसपी देहरादून के निर्दशों पर जनपद के सभी अंतरराज्यीय/ अंर्तजनपदीय बॉर्डर पर दून पुलिस की अर्धसैनिक बलों व पीएसी के साथ लगातार की जा रही हैं सघन चेकिंग..

देहरादून: आगामी लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध में एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश गये हैं..वही इसके अतिरिक्त संवेदनशील स्थानों पर चुनाव से पूर्व एरिया डोमिनेशन व फ्लैग मार्च की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये हैं.इसी क्रम में बुद्धवार 06 मार्च 2024 को CO प्रेमनगर के नेतृत्व में प्रेमनगर पुलिस द्वारा पैरामिल्ट्री फोर्स एसएसबी 62 बटालियन के साथ थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत ’त्यागी मार्केट , ठाकुरपुर,स्मिथनगर,मोहनपुर’ आदि क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया…फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस से निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई.. 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:प्रॉपर्टी बेचने के लालच में PM-CM के साथ ही देहरादून SSP को IG बताकर अखबारों में भ्रामक विज्ञापन देने वाले "प्रव्या डेवलपर्स" पर दर्ज मुकदमा..

अंतरराज्यीय/अंर्तजनपदीय बॉर्डर्स व जनपद के आन्तरिक बैरियरो पर सघन चैकिंग…

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर दून पुलिस द्वारा चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने हेतु लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है..इसके अतिरिक्त जनपद के सभी अंतरराज्यीय/अंर्तजनपदीय बॉर्डर्स व जनपद के आन्तरिक बैरियरो पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों व पी0ए0सी0 को नियुक्त कर जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की प्रभावी चौकिंग सुनिश्चित की जा रही है. ताकि चुनावी प्रक्रिया के दौरान अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध धन की आवाजाही पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके..

यह भी पढ़ें 👉  दून पुलिस की मुस्तैदी आई काम: पत्नी और प्रेमी की हत्या करने से ठीक पहले आरोपी गिरफ्तार...तमंचा कारतूस बरामद.

परमजीत सिंह लाम्बा

संपादक - खबर सनसनी

सम्बंधित खबरें